महंगाई से राहत की छोटी डोज, कमर्शियल एलपीजी ₹5 सस्ता, जानें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

जयपुर. राजस्थान में रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमतों में बदलाव की ताजा अपडेट सामने आई है. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कटौती की घोषणा की है. इसके तहत 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर अब 1623.50 रुपये से घटकर 1618.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर अब भी 856.50 रुपये का ही रहेगा. इस बार कमर्शियल सिलेंडर पर मामूली राहत मिली है, जो छोटे व्यवसायों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मुख्य रूप से होटल, रेस्तरां, ढाबे, कैटरिंग सेवाएं और छोटे उद्योगों में इस्तेमाल होते हैं. जयपुर जैसे शहर में, जहां पर्यटन और खान-पान का कारोबार चहल-पहल से भरा रहता है, यह 5 रुपये की कटौती छोटी लग सकती है, लेकिन महीने भर में यह हजारों रुपये की बचत का कारण बनेगी. राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के महीनों में लगातार बढ़ती कीमतों के बाद यह कटौती स्वागतयोग्य है. व्यवसायी पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं, और यह राहत उनकी लागत को थोड़ा कम करेगी.
इस तरह घटते-बढ़ते रहे एलपीजी की कीमतें
पिछले कुछ महीनों पर नजर डालें तो एलपीजी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जनवरी 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कमी आई थी, जो जयपुर में 1804 रुपये से घटकर 1789.50 रुपये हो गई थी. फरवरी में 7 रुपये की और कटौती हुई, लेकिन मार्च में 6 रुपये का इजाफा भी देखा गया. अप्रैल में 41 रुपये की बड़ी कटौती के बाद मई-जून में स्थिरता रही. जुलाई में 58.50 रुपये की कमी आई, जो व्यवसायों के लिए बड़ी राहत बनी. अक्टूबर 2025 में भी वैश्विक बाजार में सॉफ्टनिंग ट्रेंड के चलते यह छोटी कटौती संभव हुई.
घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कोई बदलाव न होने पर जयपुर की एक गृहिणी ने बताया कि घरेलू सिलेंडर 856.50 रुपये पर ही है, जो पहले से महंगा लगता है. लेकिन कमर्शियल कटौती से बाजार में चाय-नाश्ते की कीमतें शायद थोड़ी कम हों. केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं, लेकिन गैर-सब्सिडाइज्ड दरें अपरिवर्तित हैं. वर्तमान में राजस्थान में स्थानीय करों के कारण जयपुर में यह 856.50 रुपये है. यह कटौती जयपुर के स्थानीय बाजार पर भी असर डालेगी. पिंक सिटी के होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स, जो एलपीजी पर निर्भर हैं, अब अपनी मार्जिन को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. पर्यटन सीजन में जयपुर में लाखों पर्यटक आते हैं और रेस्तरां उद्योग यहां की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है. राजस्थान सरकार ने हाल ही में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी योजनाएं शुरू की हैं, और यह कीमत कटौती उन प्रयासों को सपोर्ट करेगी.



