Small Solar Power Plants Will Be Set Up In State ITI – लगाए जाएंगे राजकीय आईटीआई में लघु सौर ऊर्जा संयंत्र

15 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर, 18 जून।
राज्य के 218 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आईटीआई के भवनों पर लघु सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। यहां 5527 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। शुरुआत में 50 प्रतिशत संस्थानों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे और इनसे प्राप्त ऊर्जा के उपभोग से संस्थान के विद्युत व्यय में बचत का विश्लेषण कर शेष संस्थानों में भी संयंत्र लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए आरसीवीईटी के फंड से 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। कौशल नियोजन औरउद्यमिता विभाग इन नए सोलर प्लांट्स का आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित कोर्स के लिए प्रशिक्षण सुविधा के रूप में उपयोग करेगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 तथा 2020-21 के दौरान विभिन्न जिलों में 14 आईटीआई खोलना प्रस्तावित है साथ ही 4 अन्य आईटीआई परिसरों में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाने हैं। इन सभी आईटीआई संस्थानों में नए भवनों के निर्माण के साथ लघु सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए भवन निर्माण की कार्यकारी एजेंसियों को सोलर प्लांट स्थापना के लिए राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी। इसी प्रकार, वित्तीय वर्ष 2018-19 से पूर्व घोषित आईटीआई संस्थानों, जिनके भवन बनाए जा रहे हैं या जिनके भवन निर्माण का भुगतान बकाया है उसके लिए भी कार्यकारी एजेंसियों को सोलर प्लांट के लिए राशि हस्तांतरित की जाएगी।