Tech

smart lights for diwali decoration under 1000 rupees see list of branded bulbs lighting options to celebrate- ₹1000 से कम कीमत में आती हैं ये बेस्ट स्मार्ट लाइट्स, कम पैसों में खूबसूरती से जगमगा उठेगा सारा घर

Last Updated:October 15, 2025, 14:59 IST

दिवाली 2025 के लिए बेस्ट स्मार्ट लाइट्स खोज रहे हैं? 1,000 रुपये से कम कीमत में Gesto RGB LED Strip, Philips जैसे ब्रांड की लाइट्स मिल जाएंगी. जानिए इनके फीचर्स, ब्राइटनेस और कलर ऑप्शंस के बारे में.₹1000 से कम कीमत में आती हैं ये बेस्ट स्मार्ट लाइट्स, कम पैसों में जगमगाएगा घरदिवाली में स्मार्ट लाइट से घर करें रौशन.

दिवाली बस आने वाली है, और घर को सजाने के लिए लोग अब अच्छे डेकोरेटिव लाइट्स की तलाश में हैं. इस साल की दिवाली सेल में आप Rs ₹1,000 से कम कीमत में स्मार्ट लाइट्स खरीद सकते हैं, जो न सिर्फ घर को रोशन करेंगी बल्कि इस्तेमाल में भी आसान हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ बजट फ्रेंडली बेहतरीन लाइन ऑप्शंस पर.

Gesto RGB Neon LED Strip– ये बजट RGB LED स्ट्रिप मल्टी-कलर चेंजिंग लाइट के साथ आती है. इसकी ब्राइटनेस एडजस्ट की जा सकती है और इसमें कई लाइट इफेक्ट्स मौजूद हैं. यह स्ट्रिप बेडरूम या दिवाली की सजावट के लिए परफेक्ट है. साथ ही, यह IP65 रेटेड है, यानी धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित है, जिससे इसे इनडोर और छत वाले आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.

Wipro Next Smart RGB LED Battenअगर आप त्योहार के लिए स्मार्ट ट्यूबलाइट चाहते हैं, तो Wipro Next Smart RGB LED Batten एक बढ़िया ऑप्शन है. ये सीधे वाई-फाई से कनेक्ट होता है और Amazon Alexa या Google Assistant के जरिए वॉइस कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें कई कलर मोड हैं और आप कलर टेम्परेचर को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

Philips WiZ Bulbफिलिप्स WiZ Bulb भारत में ₹600 से कम में उपलब्ध है, और दो पैक में इसे 1,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. ये मोबाइल ऐप के जरिए पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे आप ब्राइटनेस बदल सकते हैं या व्हाइट और कलर मोड के बीच स्विच कर सकते हैं. यह दिवाली और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक बहुप्रयुक्त विकल्प है.

HomeMate Wi-Fi Multicolour Smart LED Stripहोममेट LED स्ट्रिप में 16 मिलियन कलर्स हैं, जिससे आप अनगिनत कलर कॉम्बिनेशन बना सकते हैं. इसकी ब्राइटनेस एडजस्ट की जा सकती है और इसमें ऐप सपोर्ट भी है. इसके साथ ही, बिल्ट-इन माइक लाइट्स को म्यूजिक या साउंड से सिंक कर देता है. इसे अपनी जरूरत के हिसाब से काटकर भी फिट किया जा सकता है, जो दिवाली सजावट के लिए परफेक्ट है.

MIRADH Smart RGBIC LED Stripमीराध स्मार्ट LED स्ट्रिप फायरवर्क स्टाइल इफेक्ट देती है, जिससे डायनेमिक लाइटिंग तैयार होती है. ये स्ट्रिप एक साथ कई कलर दिखा सकती है और मोबाइल ऐप या रिमोट के जरिए कंट्रोल की जा सकती है. अभी ये ₹800 से कम में उपलब्ध है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

October 15, 2025, 14:59 IST

hometech

₹1000 से कम कीमत में आती हैं ये बेस्ट स्मार्ट लाइट्स, कम पैसों में जगमगाएगा घर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj