smartphone price hike upto 6000 rupees due to these reasons oppo samsung xiaomi vivo phone price increased

Last Updated:November 04, 2025, 11:13 IST
त्योहारों के बाद स्मार्टफोन महंगे हो गए हैं, और इसकी वजह भी सामने आ गई है. Oppo, Vivo, Samsung और Xiaomi ने अपने कुछ पॉपुलर फोन की कीमतें बढ़ा दी हैं. जानें प्रीमियम और मास-मॉडल पर इसका असर क्या होगा.
त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद भारत में स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ गई हैं. जो लोग इस दौरान फोन खरीदना या अपग्रेड करना मिस कर गए, उन्हें अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मौजूदा मॉडल्स की कीमत ₹500 से ₹2,000 तक बढ़ गई है. वहीं, आने वाले प्रीमियम फोन की कीमतें ₹6,000 से भी ज्यादा बढ़ हो सकती हैं.

मनीकंट्रोल पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहले, स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी और चिप्स की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके अलावा, सप्लाई चेन पर दबाव भी है और भारतीय रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी ने कीमतों को और ऊपर धकेला है.

पहले लहर में चीनी ब्रांड्स- रिटेल चैनल की जानकारी के मुताबिक सबसे पहले Oppo, Vivo, Samsung और Xiaomi ने अपने पॉपुलर मॉडल की कीमत बढ़ाई है. उदाहरण के लिए- Oppo ने F31 (8GB/128GB और 8GB/256GB) मॉडल्स की कीमत ₹1,000 बढ़ाई और Reno14 और Reno14 Pro की कीमत ₹2,000 बढ़ गई हैं.

Vivo ने T4 Lite और T4x मॉडल्स की कीमत ₹500 बढ़ाई गई है. Samsung ने Galaxy A17 की कीमत ₹500 बढ़ाई और इन-बॉक्स चार्जर हटाया, जिससे कुल असर ₹1,500 का हुआ है. दूसरे ब्रांड्स जैसे OnePlus, Realme और Motorola भी जल्द ही कीमत बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं.

Oppo ने अपने रिटेल पार्टनर्स को बताया कि चिप्स और मेमोरी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और ये स्थिति 2026 के आखिर तक जारी रहने की संभावना है. कंपनी ने कहा कि कीमतें बढ़ाकर वह ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट और सेवा सुनिश्चित करना चाहती है.

प्रीमियम मॉडल्स और आने वाले फोन- शाओमी ने हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल्स 14C और A5 पर मिलने वाले छोटे डिस्काउंट रोक दिए हैं. आने वाले नए प्रीमियम फोन जैसे Oppo Find X9 सीरीज़, Xiaomi 17 सीरीज़ और Vivo X300 सीरीज़ की कीमतें पहले से ज़्यादा होने की संभावना है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमतें ब्रांड्स को प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान देने के लिए मजबूर करेंगी. 2026 में ये असर प्रीमियम मॉडल्स पर और ज्यादा दिखाई देगा, जबकि मास-मॉडल पर असर उम्मीद से कम रहेगा.

IDC इंडिया के मुताबिक, त्योहारों के दौरान ब्रांड्स ने भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के जरिए स्टॉक भेजा था. ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल दोनों में बड़े पैमाने पर शिपमेंट हुआ. लेकिन कस्टमर की मांग उस स्पीड से नहीं बढ़ी जैसे की उम्मीद थी. खासकर मास और मिड-रेंज सेगमेंट में बिक्री धीमी रही, जबकि प्रीमियम मॉडल्स की मांग अच्छी रही.

इस वजह से ब्रांड्स के पास ज्यादा इन्वेंट्री बची और उन्हें कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा. IDC का अनुमान है कि Q4 2025 में स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल कमी आ सकती है. इसके चलते पूरे साल की बिक्री 150 मिलियन यूनिट्स से कम रह सकती है.

रिटेलर्स की चेतावनी- रिटेलर्स का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में बिक्री धीमी रह सकती है. त्योहारों के बाद की कीमत बढ़ने और उपभोक्ताओं की सतर्कता के कारण खरीदारी टाली जा सकती है. इसका असर मास और मिड-रेंज मॉडल्स पर कम होगा, लेकिन प्रीमियम मॉडल्स की बिक्री पर ज्यादा असर पड़ सकता है.

आगे क्या होगा? विशेषज्ञ मानते हैं कि स्मार्टफोन कंपनियां अब ज्यादा प्रीमियम और हाई-वैल्यू मॉडल्स पर ध्यान देंगी. कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमतें उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर करेंगी. 2026 में, नई लॉन्च होने वाली डिवाइसों की औसत कीमतें ज्यादा होने की उम्मीद है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 04, 2025, 11:13 IST
hometech
ग्राहकों को तगड़ा झटका! Oppo, Vivo, Samsung और Xiaomi ने बढ़ाएअपने फोन के दाम
 


