Sports

SMAT: हार्दिक पंड्या ने ठोके 74 रन, संजू सैमसन की फिफ्टी, रिंकू सिंह की पारी गई बेकार

नई दिल्ली. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 2023 विश्व कप फाइनल के बाद वाइट बॉल फार्मेंट में वापसी खराब रही लेकिन बंगाल ने शनिवार 23 नवंबर को शाहबाज अहमद की शतकीय पारी के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच में पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह के हरफनमौला प्रयास के बावजूद पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शमी ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी. पंजाब के लिए भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (आठ गेंदों पर 18 रन) प्रभावी योगदान नहीं दे सके लेकिन प्रभसिमरन सिंह (19 गेंद में 35 रन), अनमोलप्रीत सिंह ( 21 गेंद में 39 रन) और अर्शदीप ( 11 गेंद में नाबाद 23 रन) ने अच्छा योगदान दिया. बंगाल के लिए करण लाल ने तीन विकेट लिए. बंगाल ने शाहबाज की 49 गेंदों में 100 रन की पारी से एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये.

अन्य मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या की 35 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी से बड़ौदा ने गुजरात को पांच विकेट से हराया. हार्दिक ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाये. उन्होंने इससे पहले चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी चटकाया था. गुजरात ने अक्षर पटेल की 33 गेंद में नाबाद 43 रन के दम पर पांच विकेट पर 184 रन बनाये थे वह हालांकि गेंद से कमाल करने में विफल रहे.

IPL 2025 Auction: ऑक्शन में कौन होगा मालामाल? 5 खिलाड़ियों की लॉटरी लगनी तय! इस स्टार पर लग सकती है बड़ी बोली

रवि बिश्नोई ने गुजरात के लिए दो विकेट लिये. दिल्ली के खिलाफ रिंकू सिंह की 38 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से सजी 70 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि उत्तर प्रदेश की टीम जीत के लिए 234 रन का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी. उत्तर प्रदेश के लिए नीतीश राणा ने भी 42 गेंद में 61 रन बनाये. इस मैच में अनुभवी इशांत शर्मा की गेंदबाजी ने बड़ा अंतर पैदा किया. इशांत ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये.

इससे पहले प्रियंश आर्या ने 43 गेंद में पांच चौके और 10 छक्के की मदद से 102 रन बनाए जबकि हिम्मत सिंह ने 34 गेंद में नाबाद 77 रन बनाये जिससे दिल्ली ने तीन विकेट पर 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शानदार लय में चल रहे संजू सैमसन ने 45 गेंद में 75 रन की पारी से केरल ने सेना के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की. सैमसन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये. पुलकित नारंग ने चार ओवर में महज सात रन खर्च कर तीन विकेट लेकर मैच में सेना की टीम की वापसी करा दी थी लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. सेना ने नौ विकेट पर 149 रन बनाये लेकिन केरल ने 11 गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags: Hardik Pandya, Sanju Samson, Syed Mushtaq Ali Trophy

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 22:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj