नशे की तलब में तड़पते मुस्कान और साहिल… क्या जेल में लव स्टोरी का हो गया THE END?

Last Updated:March 26, 2025, 08:09 IST
Meerut Saurabh Murder News : मेरठ में सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला के प्रेम कहानी का अंत हो गया है! दोनों को पहले जेल प्रशासन ने अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया. अब चौथे दिन…और पढ़ें
मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी का क्या होगा अंत?
हाइलाइट्स
सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल मुख्य आरोपी हैं.जेल में नशे की तलब से मुस्कान और साहिल परेशान हैं.जेल प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज शुरू किया.
मेरठ. यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला मुख्य आरोपी हैं. दोनों ने मिलकर सौरभ की नृशंस हत्या की और उसके शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट से भर दिया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए, लेकिन 18 मार्च 2025 को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं, जहां उनकी एक नई परेशानी सामने आई है. दोनों को नशे की तलब से नींद गायब हो हो गई है. जेल में आए चार दिन ही हुए हैं और दोनों ड्रग्स और गांजा न मिलने से बेचैन और परेशान हैं. दोनों की वजह से दूसरे कैदी भी परेशान होने लगे हैं.
नशे की तलब से दोनों की हालत खराबमेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को नशे की लत ने जकड़ रखा है. जेल सूत्रों के मुताबिक, दोनों पिछले चार दिनों से ड्रग्स न मिलने से परेशान हैं. साहिल जहां मारिजुआना, गांजा और मॉर्फिन इंजेक्शन की मांग कर रहा है. वहीं, मुस्कान भी नशे के लिए तड़प रही है. दोनों ठीक से खाना नहीं खा रहे, नींद नहीं ले पा रहे और जेल में बेचैनी के साथ हंगामा मचा रहे हैं. जेल प्रशासन ने उनकी हालत को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्र में उनका इलाज शुरू करवाया है. योग, ध्यान और काउंसलिंग के जरिए उनकी लत को कम करने की कोशिश की जा रही है.
क्या जेल में दोनों को नशा दिया जा सकता है?भारतीय जेल नियमों के अनुसार, जेल में कैदियों को किसी भी तरह का नशीला पदार्थ देना सख्त मना है. जेल मैनुअल में स्पष्ट प्रावधान है कि कैदियों को नशे की आपूर्ति नहीं की जा सकती, चाहे उनकी लत कितनी भी गंभीर क्यों न हो. जेल में नशे की तलब से परेशान कैदियों के लिए चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें दवाइयां, काउंसलिंग और डिटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम शामिल हैं. मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने भी पुष्टि की है कि मुस्कान और साहिल को नशा नहीं दिया जाएगा. उनकी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों की निगरानी में दवाइयां दी जा रही हैं, ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक हालत में सुधार हो सके.
काला जादू और अंधविश्वासपुलिस जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि साहिल तंत्र-मंत्र और काले जादू में यकीन रखता था। उसने मुस्कान को स्नैपचैट पर अपनी मरी हुई मां के नाम से मैसेज भेजकर उकसाया कि सौरभ को मारना उनकी खुशहाली के लिए जरूरी है. साहिल के कमरे से गांजा, शैतान की तस्वीरें और अजीब चिह्न मिले, जो इस कहानी को और रहस्यमयी बनाते हैं. क्या यह नशे का जुनून था या अंधविश्वास का खेल? यह सवाल अभी अनसुलझा है.
मुस्कान और साहिल की लव स्टोरी एक दुखद अंत की ओर बढ़ी, जिसमें नशा और जुनून ने एक बेगुनाह की जान ले ली. जेल में उनकी नशे की तलब उनकी सजा को और कठिन बना रही है, लेकिन नियमों के तहत उन्हें राहत नहीं मिलेगी. ऐसे में मुस्कान और साहिल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. यह एक ऐसी लव स्टोरी है जो प्यार से शुरू हुई, नशे में डूबी और खून से रंगी गई.
Location :
Meerut Cantonment,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
March 25, 2025, 16:11 IST
homeuttar-pradesh
नशे की तलब में तड़पते मुस्कान और साहिल… क्या लव स्टोरी का हो गया THE END?