स्मित पटेल ने आईसीसी लीग 2 में कनाडा के खिलाफ जमाई पहली सेंचुरी

Last Updated:May 18, 2025, 12:39 IST
स्मित पटेल ने अमेरिका के लिए खेलते हुए कनाडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जमाई. यूएसए ने 361 रन बनाए और 169 रन से जीत हासिल की.
स्मित ने अमेरिका के लिए खेली नाबाद 152 रन की पारी
हाइलाइट्स
स्मित पटेल ने अमेरिका के लिए 152 रन बनाए.यूएसए ने कनाडा को 169 रन से हराया.स्मित पटेल ने अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जमाई.
नई दिल्ली. स्मित पटेल ने अमेरिका के लिए खेलते हुए कनाडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 टूर्नामेंट में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जमाई. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने शनिवार 17 मई को अमेरिका के लिए खेलते हुए कनाडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 टूर्नामेंट में धमाकेदार शतक जमाया.
स्मित जिन्होंने गोवा, त्रिपुरा, गुजरात और बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया था. अमेरिका जाने से पहले 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने छह मैचों में 59.33 की शानदार औसत से 178 रन बनाए थे. अपने अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद की तरह स्मित भी बेहतर अवसरों की तलाश में बाद में अमेरिका चले गए.
शनिवार को यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एंड्रीस गूस तीसरे ओवर में आउट हो गए लेकिन स्मित और कप्तान ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की इससे पहले कि साद बिन जफर ने कप्तान को आउट कर दिया. स्मित और 21 साल साईतेजा मुक्कमल्ला ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े स्मित और पूर्व दिल्ली ऑलराउंडर मिलिंद कुमार (115) ने चौथे विकेट के लिए मैच जीतने वाली 208 रन की साझेदारी की जिससे बोर्ड पर 361 रन का विशाल स्कोर खड़ा हो गया. ये साझेदारी यूएसए के किसी भी विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी से एक रन कम थी.
Our Player of the Match for today’s match vs Canada for his sensational work with the bat! 🏏 🔥
Congrats, Smit! 🎉#USAvCAN | #CWCL2 🇺🇸 pic.twitter.com/Qc71xFARjO
— USA Cricket (@usacricket) May 17, 2025