Entertainment
smriti irani shared old whisper pad advertisement video on instagram recall her old days | स्मृति ईरानी ने शेयर किया 25 साल पुराना अपना पहला ऐड, Video में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल
नई दिल्लीPublished: May 05, 2023 05:18:22 pm
Smriti Irani First Ad: स्मृति ईरानी आज भले ही राजनीतिक गलियों में सक्रिय हों, लेकिन इससे पहले वो टेलीविजन की दुनिया में नजर आ चुकी हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू के जरिए स्मृति ईरानी ने घर-घर अपनी खास पहचान बनाई थी। हाल ही में उन्होंने अपना एक 25 साल पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं।
smriti irani
Smriti Irani First Ad: एक्टिंग की दुनिया से लेकर सियासत के गलियारों तक अपना नाम बनाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। स्मृति ईरानी ने सीरियल सास भी कभी बहू थी के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया था। इस सीरियल ने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी। हालांकि अब वो सियायत की गलियों में सक्रिय हैं। टीवी की दुनिया में जगह बनाने के लिए स्मृति ने खूब स्ट्रगल किया। उन्होंने शुरुआती दौर में मॉडलिंग की। स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने मॉडलिंग के दिनों के दौरान का विज्ञापन वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 25 साल पुराना है।