स्मृति मंधाना ने बनाया सबसे ज्यादा शतकों का भारतीय रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली यादगार पारी
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान उप कप्तान स्मृति मंधाना का रहा. स्मृति मंधाना ने मैच में शतक बनाया. इसके साथ ही वे भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाली बैटर बन गईं.
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 122 गेंद पर 100 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 10 चौके लगाए. यह उनका आठवां वनडे शतक है. स्मृति मंधाना ने इसके साथ ही मिताली राज का सबसे अधिक शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मिताली राज ने 232 वनडे मैचों के अपने करियर में 7 शतक लगाए थे. स्मृति मंधाना ने 88 वनडे मैच खेलकर ही 8 शतक लगा दिए हैं.
SA va BAN 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ा दी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, WTC टेबल में कर सकता है बड़ा उलटफेर
मंधाना सातवें नंबर परऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम महिला क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने 12 साल के अपने करियर में 103 वनडे मैचों में 15 शतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 13 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 10 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. स्मृति मंधाना इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. मंधाना ने 7 टेस्ट में 629 और 145 टी20 मैचों में 3568 रन भी बना चुकी हैं.
सबसे ज्यादा रन मिताली के नाम 28 साल की स्मृति मंधाना ने 88 वनडे मैचों में 45.00 की औसत से 3690 रन बनाए हैं. इसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. स्मृति मंधाना ने शतक लगाने के मामले में मिताली राज को भले ही पीछे छोड़ दिया है, लेकिन रनों के मामले में वे उनसे अभी बहुत पीछे हैं. मिताली राज ने 23 साल के अपने करियर में 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं. मिताली राज भारत ही नहीं, दुनिया में सबसे अधिक रन (वनडे) बनाने वाली बैटर हैं.
Tags: India vs new zealand, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 21:28 IST