realme 16 Pro series coming soon spotted on certification sites may have 200MP camera

Last Updated:December 10, 2025, 14:32 IST
Realme 16 Pro और 16 Pro+ जल्द भारत में आ रहे हैं. इसमें 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, 200MP रियर कैमरा, 7,000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM के साथ ये स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश होंगे. जानें इसकी लॉन्च डेट और कलर ऑप्शंस के बारे में.
Realme 16 Pro सीरीज़.
रियलमी ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म कर दिया है कि रियलमी 16 Pro सीरीज़ बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने बताया है कि लॉन्च डेट भी जल्द घोषित की जाएगी. इस सीरीज़ में रियलमी 16 प्रो और रियलमी 16 Pro+ मॉडल शामिल हो सकते हैं. ये फोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखे जा चुके हैं, जिससे डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की शुरुआती झलक मिल चुकी है.
क्या दिखा टीज़र में? रियलमी के जारी किए गए टीज़र इमेज में एक स्लिम डिज़ाइन वाला फोन दिखाई देता है. इसमें गोल्डन-टोन मिडिल फ्रेम और हल्का उभरा हुआ रियर कैमरा मॉड्यूल नज़र आ रहा है. इनसे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह रियलमी 16 Pro सीरीज़ का ही एक मॉडल है.
रियलमी 16 Pro (RMX5121) की शुरुआती जानकारी चीन की TENAA और MIIT लिस्टिंग से सामने आई है, जिसमें फोन का डिजाइन और कई प्रमुख फीचर्स देखने को मिले हैं. ये फोन एक 6.78-इंच के 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 144Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट होगा. इसमें 2.5GHz का प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड रियलमी UI 7 मिलने की उम्मीद है, जो इसे तेज़ और रेस्पॉन्सिव बनाएगा.
मिलेगा 200MP कैमराकैमरे की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी और सेल्फी दोनों को बेहतर बनाएगा.
पावर के लिए फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग होने की बात कही गई है, जो लंबे बैकअप और जल्दी चार्जिंग का फायदा देगा. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक के वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. डिजाइन के मामले में यह करीब 7.75mm पतला और लगभग 192 ग्राम वजन वाला फोन होगा, और इसे ग्रे, गोल्ड और पर्पल जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 14:17 IST
hometech
Realme 16 Pro सीरीज के फोन जल्द आएंगे भारत, लीक हुए फीचर्स, मिलेगा 200MP कैमरा



