Smriti Mandhana Wedding Put On Hold: स्मृति मंधाना संग भाई पलाश की शादी टाले जाने पर पलक का आया बयान

Last Updated:November 25, 2025, 06:25 IST
Smriti Mandhana Wedding Put On Hold: भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टाल दी गई है. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला लिया गया. पलाश की बहन सिंगर पलक ने दोनों परिवारों के प्राइवेसी का ध्यान रखने की अपील की है.
स्मृति मंधाना संग भाई की शादी की तारीख टाले जाने पर पलक मुच्छल आई सामने
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी उनके पिता श्रीनिवास मंधाना के बीमार पड़ने के कारण टाल दी गई है. इस खबर के एक दिन बाद दूल्हे की बहन पलक ने एक बयान जारी किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “स्मृति के पापा की तबीयत के कारण स्मृति और पलाश की शादी फिलहाल रोक दी गई है. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें.”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना को रविवार को अपनी शादी की रस्में टालनी पड़ीं, जब उनके पिता को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखे. लक्षण सामने आते ही शादी के वेन्यू पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और स्मृति के पिता को जल्दी ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. परिवार में आई इस मेडिकल इमरजेंसी के चलते शादी की सारी तैयारियां रोक दी गईं और स्मृति ने अपने पिता की गैरमौजूदगी में शादी करने से इनकार कर दिया. स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भी अस्पताल ले जाना पड़ा.
NDTV के सूत्रों के मुताबिक, पलाश को वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी बढ़ने के कारण एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी समस्या गंभीर नहीं थी. इलाज के बाद पलाश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
स्मृति मंधाना के पिता की सेहत का क्या अपडेट है?
स्मृति मंधाना के फैमिली डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने बताया कि उनकी सेहत की निगरानी के लिए मेडिकल टीम तैनात है. अगर श्री मंधाना की तबीयत में जरूरी सुधार होता है तो उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
डॉ. शाह ने पीटीआई को बताया, “करीब 1:30 बजे श्री श्रीनिवास मंधाना को बाईं तरफ सीने में दर्द हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में ‘एंजाइना’ कहते हैं. लक्षण दिखते ही उनके बेटे ने मुझे कॉल किया, हमने एंबुलेंस भेजी और उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया गया. ईसीजी और अन्य रिपोर्ट्स से पता चला कि कार्डियक एंजाइम्स बढ़े हुए हैं, इसलिए हमें उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखना है.”
महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति के घर पर शादी की तैयारियों को लेकर एक हफ्ते से जश्न चल रहा था. रविवार को होने वाली बहुचर्चित शादी से पहले ही यह सब रुक गया. जहां तक बाकी रस्मों और शादी की बात है, पूरा कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. शादी की नई तारीख और बाकी कार्यक्रम श्री मंधाना की सेहत में सुधार की रफ्तार पर निर्भर करेगा.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 06:25 IST
homecricket
स्मृति मंधाना संग भाई की शादी की तारीख टाले जाने पर पलक मुच्छल ने क्या कहा



