स्मृति मंधाना का अर्धशतक, 24 साल की खिलाड़ी ने ठोके 74, भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में हराया
नई दिल्ली. जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और स्मृति मंधाना (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज (India w vs West Indies W) को 49 रन हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे जो तीसरे नंबर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की ओर से मंधाना और रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 81 रन जोड़े. रामहरैक 18 रन देकर दो विकेट चटकाने से कैरेबियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थीं. ऋचा घोष ने 14 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए लेकिन डाएंड्रा डॉटिन ने 17वें ओवर में मैंडी मंगरू की गेंद पर डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लपककर किया. भारत ने इस तरह 20 ओवर में 195 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी, रजत पाटीदार की ईनिंग पर फिरा पानी, फाइनल में जीता मुंबई
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 194 रन चाहिए थे. लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी. ओपनिंग करने आई कीना जोसेफ 49 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, डिएंड्रा डॉटिन ने 28 गेंदों में शानदार 52 रन बनाए. इसके अलावा किसी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तितास साधु ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, राधा यादव, दीप्ति शर्मा ने भी 2 विकेट लिए.
मंधाना ने ठोका 28वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने आखिरी मैच (अंतिम वनडे में) 105 रन बनाने वाली मंधाना ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस फॉर्मेट में अपना 28वां और साल का छठा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी 33 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके जमाये. इस पारी से इस साल उनके रनों की संख्या 600 रन के पार हो गई जबकि वह 2024 में महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं.
Tags: India vs west indies, Smriti mandhana, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 22:25 IST