Rajasthan
SMS doctors did amazing operation done with the help of robot | SMS के डॉक्टरों ने किया कमाल, रोबोट की मदद से किया गया ऑपरेशन, दो मरीजों को मिला जीवनदान
जयपुरPublished: May 28, 2023 12:08:50 pm
सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोटिक सर्जरी से दो मरीजों को जीवनदान दिया है।
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोटिक सर्जरी से दो मरीजों को जीवनदान दिया है। दोनों मरीजों की वेंट्रल हर्निया की सर्जरी की गई है। चिकित्सकों का दावा है कि यहां पहली बार नई तकनीक से यह सर्जरी की गई है।