SMS hospital doctors remove 13 kg lump from breast of girl | SMS अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल, 13 किलो की गांठ निकालकर युवती को दिया जीवनदान, 6 माह से थी परेशान

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 08:00:05 pm
SMS Hospital Doctors Remove 13 KG Lump : जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक युवती के स्तन से 13 किलोग्राम की गांठ निकालर उसे जीवनदान दिया है। सर्जरी के बाद युवती पूरी तरह से स्वस्थ है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि धौलपुर निवासी युवती के दाहिने स्तन में करीब छह माह से बड़ी गांठ थी।
SMS Hospital Doctors Remove 13 KG Lump
SMS Hospital Doctors Remove 13 KG Lump : जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक युवती के स्तन से 13 किलोग्राम की गांठ निकालर उसे जीवनदान दिया है। सर्जरी के बाद युवती पूरी तरह से स्वस्थ है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि धौलपुर निवासी युवती के दाहिने स्तन में करीब छह माह से बड़ी गांठ थी। जिसकी वजह से मरीज से छाती और दाहिने कंधे में अत्यधिक दर्द रहता था। परिजन उसे गत दिनों एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे। बीमारी की जटिलता को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों से परामर्श लिया।