Rajasthan
SMS: Patients’ pain is increasing due to ‘VIP duty’ of senior doctors | एसएमएस : सीनियर डॉक्टरों की ‘वीआईपी ड्यूटी’ से बढ़ रहा मरीजों का ‘दर्द’
जयपुरPublished: Nov 22, 2023 01:15:38 am
एयरपोर्ट, होटल, रोड शो, रैली और सभा स्थलों पर किया जा रहा तैनात
ओपीडी, ओटी, वार्डों में प्रभावित हो रहे मरीज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे मरीजों का दर्द बढ़ा रहे हैं। स्टार प्रचारकों के काफिले में डॉक्टरों को भी शामिल होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट से लेकर होटल, सभा स्थल, रैली, रोड शो में काफिले के साथ-साथ चिकित्सा विभाग की एम्बुलेंस भी दौड़ रही है। जिनमें सवाई मानसिंह अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाई जा रही है। इनमें कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी और एनेस्थीसिया के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं।