ट्रेन से शराब की तस्करी, टॉयलेट में छिपाकर रखे बीयर केन और वाइन, आबकारी विभाग ने मारा छापा

Last Updated:November 26, 2025, 17:00 IST
Dungarpur Illegal Liquor News : डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आबकारी विभाग और रेलवे पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ट्रेन के टॉयलेट की छत से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. इंदौर–असारवा पैसेंजर ट्रेन की विशेष जांच में 184 बियर कैन और 393 अंग्रेजी शराब के पव्वे छिपे मिले. टीम का कहना है कि इस रूट पर लगातार बढ़ रही तस्करी को देखते हुए विशेष निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट

डूंगरपुर. डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जब आबकारी विभाग और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रेन के टॉयलेट की छत से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. यह मामला उस समय सामने आया जब टीम को संदेह के आधार पर इंदौर से असारवा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की जांच करनी पड़ी. जांच के दौरान टॉयलेट की छत पर रखे थैलों और कट्टों में बड़ी मात्रा में शराब छिपी मिली, जिसे गैर-कानूनी तरीके से परिवहन किया जा रहा था.
टीम ने जब थैलों की तलाशी ली तो उसमें 184 कैन बियर और 393 पव्वे अंग्रेजी शराब के पाए गए. तस्कर इन्हें सामान्य यात्रियों की नजर से दूर, ट्रेन के टॉयलेट में ऊपरी हिस्से पर छिपाकर ले जा रहे थे. रेलवे पुलिस का कहना है कि यह तरीका नया नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में इस मार्ग पर शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी कारण टीम ने विशेष निगरानी के तहत ट्रेन की तलाशी ली, जिसके बाद यह बड़ा खुलासा हुआ.
बड़ी मात्रा में शराब जब्तइस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने तत्काल माल को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि शराब की यह खेप इंदौर से असारवा पहुंचाने की योजना थी, जहां इसे स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से आगे सप्लाई किया जाना था. इस तरह की तस्करी में अक्सर ट्रेन को इसलिए चुना जाता है क्योंकि भीड़ और कम निरीक्षण की वजह से तस्करों को छिपने का मौका मिल जाता है. लेकिन इस बार कड़ी निगरानी के चलते पूरी खेप पकड़ी गई.
रेलवे पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बढ़ाई निगरानीबताया जा रहा है कि टीम को पहले से जानकारी मिली थी कि इस रूट पर अवैध शराब की लगातार सप्लाई हो रही है. इसके बाद ही एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारियों के अनुसार, बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए के आसपास आंकी जा रही है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि शराब किसने और कैसे ट्रेन में लोड की, किस स्टेशन से यह प्रक्रिया शुरू हुई और अंतिम गंतव्य पर कौन लोग इसे रिसीव करने वाले थे. आबकारी विभाग ने कहा है कि इस तस्करी गिरोह को पकड़ने के लिए तकनीकी इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों की सूची की जांच शुरू कर दी गई है. टीम का मानना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के मुख्य लोगों तक पहुंच बनाई जा सकेगी. रेलवे स्टेशन पर हुई यह कार्रवाई शराब तस्करों के लिए बड़े झटके के रूप में देखी जा रही है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dungarpur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 17:00 IST
homerajasthan
ट्रेन से शराब की तस्करी, टॉयलेट में छिपाकर रखे बीयर केन और वाइन, पड़ गया छापा



