Rajasthan
Smuggling of red sandalwood through Rajasthan, police caught red sandalwood worth twelve crores, four smugglers arrested, vehicles seized | Rajasthan से होकर लाल चंदन की तस्करी, पुलिस ने बारह करोड़ का लाल चंदन पकड़ा, चार तस्कर गिरफ्तार, गाड़ियां जप्त

जयपुरPublished: Oct 24, 2023 08:24:50 am
Red Sandalwood smuggling gang : प्रदेश में पहली बार इतनी भारी मात्रा में उच्च क्वालिटी का बहुमूल्य लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी गई है
laal chandan
Red Sandalwood smuggling gang : पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने कोटपूतली बहरोड जिले के विराटनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब तीन हजार आठ सौ किलो दुर्लभ अवैध लाल चंदन की लकड़ी के 144 नग बरामद किए हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड रुपए है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतनी भारी मात्रा में उच्च क्वालिटी का बहुमूल्य लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी गई है।