Religion
snake becomes blind at the sight of a pregnant woman! | गर्भवती महिला को क्यों नहीं काटते सांप, जानें क्या कहती है पुराण

– गर्भवती महिला को सांप न काटने का वर्णन ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है
अभी सावन का महीना चल रहा है, इसे भगवान शिव का प्रिय माह माना जाता है। ऐसे में भगवान शिव के गले में एक भूजंग यानि सांप भी उनके आभूषण की तरह लिपटा रहता है। वहीं ध्यान रहे कि इसी माह सोमवार, 21 अगस्त को नागपंचमी का भी पर्व है, ऐसे में आज हम आपको सांप से जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे हैं। दरअसल सनातन हिंदू धर्म से सांपों से जुड़ी कई परंपराएं और मान्यताएं हैं। ऐसे में जहां कुछ लोग इन मान्यताओं को केवल मिथक मानते हैं, तो वहीं शास्त्र व वेद-पुराणों में बताई गई इन मान्यताओं को सनातनधर्मी अत्यंत विशेष मानते हैं।