Snake Rescue: पानी की टंकी में मिले एक साथ पांच ब्लैक कोबरा, देखते ही मची अफरातफरी, फिर हुआ कुछ ऐसा ….

Last Updated:April 05, 2025, 17:53 IST
Snake Rescue: जोधपुर के भांडू कला गांव में पांच ब्लैक कोबरा एक साथ दिखने से लोग डरे और अफरा-तफरी मच गई. सांप पकड़ने वाले ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.X
ब्लैक कोबरा सांप देख मची अफरा तफरी
हाइलाइट्स
जोधपुर में पानी की टंकी में मिले पांच ब्लैक कोबरासांप पकड़ने वाले ने सभी को सुरक्षित स्थान पर छोड़ालोगों ने सांप पकड़ने के बाद राहत की सांस ली
जोधपुर. गर्मी शुरू होने के साथ ही सांप अपने बिल से बाहर निकल कर ठंडे स्थान पर जाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जोधपुर के भांडू कला गांव के निकट क्षेत्र की बात करे तो वहां पर एक अनोखा नजारा उस वक्त देखने को मिला जब एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच सांप एक ही जगह पर आकर एकत्रित हो गए. जिसके लोग काफी डरे और सहम से रह गए कि कहीं ये सांप उनपर हमला ना बोल दे .
सांप देख लोगों में मच गई अफरा-तफरीएक साथ एक जगह पर पांच-पांच ब्लैक कोबरा देख कर लोग भय के माहौल में आ गए. पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी. बाद में सांप पकड़ने वाले को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद सांप पकड़ने वाले ने बड़ी मशक्कत के बाद पांचों सांपों को अपने कब्जे में किया, उनको पकड़ा और बाद में कहीं जाकर उस क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. ब्लैक कोबरा सबसे खतरनाक सांप होता है. अगर किसी को काट ले तो पानी भी नहीं मांगता. ऐसे में इस सांप से डरना लोगों के लिए स्वाभाविक था.
सांप पकड़ने के बाद ली राहत की सांसमगर सांप पकड़ने वाली जो टीम है उसने मौके पर पहुँच कर तुरंत प्रभाव से सांप को पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. उस सांप को बाद में पकड़ने के बाद वहां से सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया ताकि उनको भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 17:53 IST
homerajasthan
पानी की टंकी में मिले 5 ब्लैक कोबरा, देखते हीं उल्टे पांव भागे लोग….