बाड़मेर बाइक में निकला सांप | Snake Rescued from Bike in Barmer

Last Updated:December 27, 2025, 11:35 IST
Barmer News: बाड़मेर की अंबेडकर कॉलोनी में एक बाइक की वायरिंग में 3 फीट लंबा ‘ग्लॉसी ब्लाइंड रेसर’ सांप घुस गया. बाइक सवार के स्टार्ट करने से पहले ही सांप दिख जाने से बड़ा हादसा टल गया. स्नेक कैचर मुकेश माली ने एक घंटे की मेहनत के बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर शहर की अंबेडकर कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक सवार के होश उड़ गए. बाइक सवार जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने पहुँचा. उसे गाड़ी के अंदर एक फुर्तीला सांप छुपा हुआ दिखाई दिया. अचानक हुए इस खुलासे से न केवल बाइक सवार बल्कि आसपास मौजूद लोग भी दंग रह गए. गनीमत रही कि समय रहते सांप पर नजर पड़ गई. वरना बाइक सवार के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
अंबेडकर कॉलोनी में सड़क किनारे खड़ी इस मोटरसाइकिल के भीतर सांप होने की खबर आग की तरह फैल गई. बाइक सवार जब रोज़ की तरह अपना काम निपटाने के लिए गाड़ी के पास पहुँचा. तो उसकी नजर बाइक के भीतर हिलती हुई किसी चीज पर पड़ी. करीब जाकर देखने पर जब सांप के होने की पुष्टि हुई. तो वह घबराकर तुरंत पीछे हट गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लेकिन सांप की फुर्ती देखकर किसी ने भी बाइक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई.
कोबरामैन मुकेश माली ने किया सुरक्षित रेस्क्यूमामले की गंभीरता को देखते हुए शहरवासियों ने तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर और कोबरामैन के नाम से मशहूर मुकेश माली को सूचना दी. मुकेश माली ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया. सांप बाइक की वायरिंग के बीच इतनी बुरी तरह फँसा हुआ था कि उसे बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण था. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और सावधानी के बाद मुकेश माली ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला. तब जाकर बाइक मालिक और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली.
कितना खतरनाक है ‘ग्लॉसी ब्लाइंड रेसर’?रेस्क्यू करने वाले मुकेश माली के मुताबिक यह ‘ग्लॉसी ब्लाइंड रेसर’ प्रजाति का सांप है. विशेषज्ञ बताते हैं कि यह सांप गैर-विषैला (Non-Venomous) होता है. लेकिन इसकी रफ्तार और फुर्ती इसे बेहद खास बनाती है. यह पलक झपकते ही अपनी जगह बदलने में माहिर होता है. यही कारण है कि यह अक्सर बाइक. कार और अन्य छोटे वाहनों के इंजन या वायरिंग में छिप जाता है.
वायरिंग में छिपकर बदल रहा था जगहमुकेश माली ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सांप लगातार मोटरसाइकिल की वायरिंग के भीतर अपनी जगह बदल रहा था. जिसकी वजह से उसे पकड़ने में काफी समय लगा. उन्होंने बताया कि अपनी तेज गति के कारण यह सांप कई बार अनुभवी स्नेक कैचर के हाथों से भी फिसल जाता है. मुकेश माली ने लोगों को सलाह दी है कि सर्दियों के मौसम में या झाड़ियों के पास खड़ी गाड़ियों को चलाने से पहले एक बार अच्छी तरह जांच जरूर कर लें.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 11:35 IST
homerajasthan
रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना! बाइक स्टार्ट करने गए थे और सामने आ गया ‘काल’



