Entertainment

महिला कॉलेज के टॉयलेट कमोड में रेंग रहे थे सांप, सामने आया वीडियो आग बबूला हुए म्यूजिक कंपोजर, कह डाली ये बात

नई दिल्ली. सोशल मीडिया एक ऐसी जरिया है, जहां अक्सर उन मुद्दों पर सेलेब्स आवाज उठाते हैं, जो जनहित में ना हो. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में परेशान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसको देखने के बाद साउथ के म्यूजिक कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर जी.वी. प्रकाश खुद को रोक नहीं सके. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने सरकारी अथॉरिटीज पर निशाना साधा और अपनी भड़ास निकाल डाली.

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो विचलित करने वाला है. दरअसल, तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में महिला सरकारी कॉलेज के टायलेट के कमोड में रेंगते कई सांपों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद कॉलेज के भीतर स्वच्छता और सुरक्षा की खराब स्थिति को उजागर कर दिया है. वहीं, टॉयलेट में सांपों की मौजूदगी से छात्रों में डर और चिंता पैदा कर दी है. वीडियो को देखने के बाद साउथ एक्टर म्यूजिक कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर जी.वी. प्रकाश ने रिएक्ट किया है.

जी. वी. प्रकाश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कॉलेज के स्वच्छता मुद्दों पर सार्वजनिक और मीडिया की नजर डाली गई. उन्होंने कहा, ‘आइए ‘महिला शिक्षा’ उन लोगों को आवाज दें जो अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करते…!’

GV Prakash, Music composer G.V. Prakash Kumar, Snakes Found Crawling In Women Toilet, GV Prakash Slams Authorities, GV Prakash Post, Govt College In Tamil Nadu, Cheyyar Anna Government College, Viral Video, महिला कॉलेज के टॉयलेट कमोड में रेंग रहे थे सांप, तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में सरकारी कॉलेज<br/><figcaption id=” width=”1600″ height=”1600″ /> इस घटना की निंदा करते हिए कंपोजर ने ये पोस्ट शेयर किया है.

चेय्यर अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज की ये घटना बताई जा रही है, जहां अब छात्रों ने कॉलेज सुविधाओं के खराब रखरखाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है. इस कॉलेज में हजारों छात्र पढ़ते हैं. प्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों का आरोप है कि शौचालयों की ठीक से सफाई या रखरखाव नहीं किया जा रहा है. शौचालय के आसपास का हिस्सा झाड़ियों से घिरा हुआ है.

The shocking state of sanitation in a Tamil Nadu college leading to a snake infestation in the bathroom is a glaring example of gross negligence. Students deserve a safe and clean environment, not to be endangered by such hazardous conditions. Immediate action must be taken to… pic.twitter.com/MjIzFRN3oj

— Nut Boult (@NutBoult) September 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj