World
अमेरिका ने पैराशूट के ज़रिए गाज़ा में पहुंचाई राहत सामग्री, लोगों में मची भगदड़ | US drops humanitarian aid for Gaza by parachutes, watch video

पैराशूट के ज़रिए गाज़ा में पहुंचाई राहत सामग्री
हाल ही में अमेरिका ने एक बार फिर गाज़ावासियों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई है। पर ऐसा करने के लिए अमेरिका ने एक अनोखा तरीका चुना। अमेरिका ने पैराशूट के ज़रिए गाज़ा में राहत सामग्री पहुंचाई।
लोगों में मची भगदड़
गाज़ा में समुद्र के किनारे राहत सामग्री, जिसमें खाने का सामान भी था, लेकर अमेरिका के पैराशूट पहुंचे। इन्हें देखकर गाज़ावासियों में भगदड़ मच गई। गाज़ावासियों को राहत सामग्री की काफी ज़रूरत है और ऐसे में इसे देखकर वो दौड़ पड़े जिससे उन्हें राहत सामग्री मिल सके।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।