राजस्थान के कश्मीर में बर्फ की चादर! तापमान से 3 डिग्री नीचे पहुंचा, शरद महोत्सव की धूम, पर्यटक उठा रहे लुफ्त

Last Updated:December 29, 2025, 13:11 IST
Hill Station Mount Abu Weather: माउंट आबू में ठंड का असर लगातार जारी है, शंकर मठ के आस-पास तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया है. मांच, हनीमून पॉइंट, सनसेट पॉइंट और सालगांव जैसे इलाकों में जमीन, गाड़ियां और उद्यान बर्फ से ढके हैं. पर्यटक इस दुर्लभ नजारे का आनंद ले रहे हैं और नक्की झील, गुरु शिखर और दिलवाड़ा जैन मंदिर पर घूम रहे हैं. न्यू ईयर और शरद महोत्सव के चलते यहां 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं. स्कूलों में विंटर वेकेशन और पर्यटन कार्यक्रम जारी हैं.
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड का सितम लगातार जारी है. लगातार चौथे दिन भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में तापमान में करीब 2 डिग्री की और गिरावट हुई है. शंकर मठ के निकट तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया है. माउंट आबू के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह जमीन पर बर्फ की चादर जमी हुई देखी गई. मांच गांव, ओरिया, हनीमून पॉइंट, सनसेट पॉइंट, सालगांव और हिटमजी जैसे क्षेत्रों में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई हैं. उद्यानों, मैदानों और खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई. पर्यटक इस दुर्लभ नजारे का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में यह ठंड का मौसम पर्यटकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. हालांकि रात और सुबह के समय कंपकंपी छा जाती है लेकिन दिन में कोहरा छंटते ही सूरज निकलने पर मौसम सुहावना हो जाता है. पर्यटक नक्की झील, गुरु शिखर, दिलवाड़ा जैन मंदिर और अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. ठंड के बावजूद पर्यटकों की आमद में कोई कमी नहीं आई है. पिछले दो दिनों में गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 30 हजार से अधिक पर्यटक माउंट आबू पहुंचे हैं. न्यू ईयर और शरद महोत्सव के कारण यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

माउंट आबू में ठंड के कारण अधिकांश अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया है. ये स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. सरकारी स्कूलों में अभी छुट्टियां नहीं हुई है, लेकिन 1 जनवरी से नए सत्र की तैयारी के कारण कुछ राहत मिलेगी. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ठंड के असर को देखते हुए रेड या येलो अलर्ट जारी कर स्कूलों का समय बदल सकता है या छुट्टियां घोषित कर सकता है. फिलहाल सिरोही जिले में अभी तक ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है. ठंड से विद्यार्थियों को फिलहाल ज्यादा परेशानी नहीं हो रही, क्योंकि सुबह देर से स्कूल जाना पड़ता है और ठंड का पूरा असर रात में होता है.
Add as Preferred Source on Google

माउंट आबू में पर्यटन सीजन अपने चरम पर पहुंच चुका है. सोमवार से बुधवार तक यानी 29 से 31 दिसंबर तक राजस्थान पर्यटन विभाग, नगर पालिका और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शरद महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 29 और 30 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं 31 दिसंबर को 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत का भव्य कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड के मशहूर कलाकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा लेंगे. आतिशबाजी का शानदार कार्यक्रम पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. नक्की झील चौपाटी और अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, गायन और मेले लगेंगे.

ठंड के इस मौसम में माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ गई है. अरावली की वादियां बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही हैं. पर्यटक गर्म कपड़ों में लिपटे अलाव का मजा लेते हुए ठंड का आनंद उठा रहे हैं. होटल और गेस्ट हाउस फुल चल रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों का कारोबार भी चमक गया है. गर्म कपड़े, शॉल, मफलर और गरम पेय पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, लेकिन शरद महोत्सव के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.

माउंट आबू की यह ठंड राजस्थान के मैदानी इलाकों से अलग अनुभव देती है. जहां प्रदेश के अन्य हिस्सों में दिन में हल्की गर्मी महसूस होती है वहीं यहां रातें हाड़ कंपा देने वाली होती हैं. पर्यटक इस ठंड को कश्मीर जैसा बता रहे हैं. कई पर्यटक पहली बार इतनी ठंड और बर्फ का नजारा देखकर उत्साहित हैं. जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं.
First Published :
December 29, 2025, 13:11 IST
homerajasthan
राजस्थान के कश्मीर में बर्फ की चादर! शरद महोत्सव की धूम, पर्यटक उठा रहे लुफ्त



