खेतों में जमी बर्फ! दौसा में पाले का वार, किसान की मेहनत पर फिरा पानी, वीडियो

खेतों में जमी बर्फ! दौसा में पाले का वार, किसान की मेहनत पर फिरा पानी, वीडियो
Dausa Video: दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. नाहर खोहरा, घूमना और बसेड़ी सहित आसपास के गांवों में सुबह के समय खेतों में पाले की सफेद चादर जमी दिखाई दे रही है, जिससे सरसों, गेहूं और चने की फसलों के झुलसने का गंभीर खतरा पैदा हो गया है. पाले के कारण पौधों की बढ़वार रुकने और उत्पादन घटने की आशंका से किसान सहमे हुए हैं. इसके साथ ही किसानों को इस ठिठुरन भरी रात में आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. यदि आने वाले दिनों में तापमान और गिरता है तो फसलों और जनजीवन पर संकट और गहरा सकता है.
homevideos
खेतों में जमी बर्फ! दौसा में पाले का वार, किसान की मेहनत पर फिरा पानी, वीडियो




