अब तक 56… गुजरात-आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ से एक जीत दूर, मुंबई-दिल्ली-केकेआर पर बाहर होने का खतरा

Last Updated:May 07, 2025, 13:16 IST
IPL 2025 Playoffs Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 56 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर अब भी धुंधली है. पॉइंट टेबल में 16-16 अंक हासिल कर चुकीं आरसीबी और गुजरात टाइटंस का भी प्लेऑफ खेलना…और पढ़ें
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 56 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद दो टीमें गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) सीना तानकर आगे बढ़ रही हैं. ये दोनों टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर चुकी हैं. दूसरी ओर, 3 पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती खाक हो चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है.
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 8-8 मैच जीत लिए हैं. दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं. गुजरात टाइटंस बेहतर रनरेट के आधार पर पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के अभी 3-3 मैच बाकी हैं. इनमें से एक जीत भी प्लेऑफ में उनकी जगह 100 फीसदी पक्का कर देगी. यह भी संभव है कि 16 अंक लेकर ही आरसीबी और गुजरात टॉप-4 में जगह बना लें लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है, जो वे बिलकुल भी नहीं चाहेंगी.
पंजाब किंग्स को भी चाहिए एक जीत पंजाब किंग्स के 11 मैचों से 15 अंक हैं. उसके अभी तीन मैच बाकी हैं. इनमें से एक जीत भी प्लेऑफ का उसका रास्ता साफ कर सकती है. आरसीबी, गुजरात, पंजाब के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में हैं. लेकिन किसी का भी रास्ता आसान नहीं है.
मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. अभी उसके 2 मैच बाकी हैं. अगर वह इनमें से एक भी मैच हार जाए तो अगर-मगर के समीकरण में फंस सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए वह दोनों मैच जीतने की कोशिश करेगी.
दिल्ली को चाहिए 2 जीतदिल्ली कैपिटल्स के 11 मैच से 13 अंक हैं. वह पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसे प्लेऑफ खेलने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स (11) पॉइंट टेबल में छठे और लखनऊ सुपरजायंट्स (10) सातवें नंबर पर है. इन दोनों ही टीमों के अभी तीन-तीन मैच बाकी हैं.
करो या मरो के फेर में केकेआर और एलएसजी केकेआर अगर अपने तीनों मैच जीत ले तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. एलएजसी तो तीनों मैच जीतकर भी अगर-मगर के समीकरण में उलझ सकती है क्योंकि तब भी उसके 16 अंक ही होंगे. कुल मिलाकर आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस पिछले कई सीजन के मुकाबले इस बार ज्यादा रोचक हो गई है. इसका समीकरण जल्दी सुलझने वाला नहीं है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
गुजरात-आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ से एक जीत दूर, मुंबई-केकेआर पर बाहर होने का खतरा