‘तो क्या सपने देखना बंद कर दूं’, दिल छू लेगा Vijay 69 का ट्रेलर, अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग ने लूटी महफिल
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विजय 69’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें दिल को छू लेने वाली कहानी की झलक देखने को मिलती है. ‘विजय 69’ में अनुपम खेर ने 69 साल के व्यक्ति का रोल निभाया है, जो उम्र में इस पड़ाव में ट्रायथलॉन कॉम्पिटिशन में भाग लेने का फैसला करता है. अनुपम खेर की यह फिल्म अगले महीने नवंबर महीने में थिएटर्स में दस्तक देगी.
‘विजय 69’ में एक 69 साल के बूढ़े शख्स की कहानी को बयां किया गया है, जो ट्रायथलॉन कॉम्पिटिशन में शामिल होने की कठिन चुनौती लेता है. इसमें अनुपम खेर विजय की भूमिका निभा रहे हैं, जिनका दृढ़ संकल्प उनके आस-पास के लोगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करता है कि किसी भी उम्र में सपनों का पीछा करने का क्या मतलब है.
ट्रेलर में हंसी और संघर्ष की झलक ट्रेलर में विजय के चिड़चिड़े बूढ़े से दृढ़ निश्चयी प्रतियोगी बनने की कहानी दिखाई गई है, क्योंकि वह संदेह और उपहास का सामना करने के बावजूद ट्रायथलॉन के लिए कड़ी मेहनत करता है. ट्रेलर में हंसी और संघर्ष की झलक देखने को मिलती है. मिहिर आहूजा और चंकी पांडे भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
क्या कहती है ‘विजय 69’ फिल्म‘विजय 69’ का डायरेक्शन अक्षय रॉय ने किया है. उन्होंने कहा कि, ‘विजय 69 जिंदगी में दूसरी बार मिलने वाले मौकों पर आधारित एक फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि हम अपने जीवन में वास्तव में क्या करना चाहते थे और क्या बन गए. यह फिल्म इसके बीच के अंतर के बारे में बात करती है.’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म अक्षय रॉय ने अनुपम खेर के साथ काम करने को एक शानदार अवसर बताते हुए कहा, ‘उन्होंने (अनुपम खेर) न केवल खुद को पूरी तरह से इस भूमिका के लिए समर्पित किया, बल्कि इस भूमिका में वो गहराई और प्रामाणिकता लेकर आए जो केवल एक खास अभिनेता ही कर पाता है. हमारा इरादा एक ऐसी फील-गुड फिल्म बनाने का था, जो उम्मीद है कि सभी पीढ़ियों के दर्शकों को पसंद आएगी.’ अनुपम खेर की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी. यह मूवी 8 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
Tags: Anupam kher, Bollywood film, Chunky pandey, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:51 IST