तो क्या भारत में नहीं मिलेंगे गूगल पिक्सल 9 के ये दो मॉडल? सामने आया बड़ा हिंट, फैंस को लगा धक्का
Google Pixel 9 सीरीज़ को लॉन्च होन में बस एक दिन का इंतजार है. सीरीज़ के फोन को 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, उससे पहले ही फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. लॉन्चिंग से पहले गूगल कंफर्म कर दिया है की है कि भारतीय बाज़ार में कंपनी का Pixel 9 सीरीज़ आ रहा है, साथ ही भारत में Pixel 9 Pro फोल्ड भी पेश किया जाएगा.
गूगल का Pixel 9 लॉन्च टीज़र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी के माइक्रो पेज पर भी इसका टीजर जारी हो गया है. पेज पर कंपनी के पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को देखा गया है, हालांकि चिंता की बात ये है कि पेज पर पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो को नहीं देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आधे टाइम में फुल चार्ज करना है फोन तो जरूर कर डालें ये 4 काम, फटाक से 100% होगी बैटरी
पेज पर प्रीमियम Pixel 9 सीरीज़ मॉडल को पेज पर हाइलाइट किया गया है, लेकिन दूसरे Pixel प्रोडक्ट का कोई हिंट नहीं देखा जा सकता है. काफी समय से ऐसा कहा जा रहा था कि गूगल अपने इवेंट में Pixel Watch 3 और Pixel बड्स प्रो 2 को भी लॉन्च करेगा.
लेकिन पेज पर किसी और प्रोडक्ट का न दिखने का मतलब है कि Google सिर्फ प्रीमियम Pixel 9 मॉडल को ही भारत में लॉन्च करेगा. हालांकि इस बात का खुलासा तो फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगा.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
फीचर्स से है ये उम्मीदगूगल Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL भी Tensor G4 SoC से लैस हो सकता है. इसके 16GB रैम के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. इसका प्रो मॉडल में 4,558mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि पिक्सल 9 Pro XL में 4,942mAh की बैटरी दी जा सकती है.
गूगल पिक्सल 9 Pro में 6.4-इंच का कवर डिस्प्ले और 8-इंच इनर डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. गूगल पिक्सल फोल्ड के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल हो सकता है.
Tags: Google, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:19 IST