‘सोचले ना रहनी कि तू बदल जइबू’, खेसारी लाल यादव का टूटा दिल, बिहार चुनाव हारते ही ट्रेंड करने लगा ट्रेंडिंग स्टार का गाना

नई दिल्ली: बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव की स्टार पावर ‘आरजेडी’ के काम नहीं आई. चुनाव में भोजपुरी स्टार को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी की छोटी कु्मारी ने छपरा सीट से हरा दिया. इस बीच, खेसारी लाल यादव का दर्दभरा गाना ट्रेंड करने लगा है. गाने में उन्होंने एक ऐसे आशिका का किरदार निभाया है, जो अपनी माशूका से कह रहा है कि नहीं सोचा था कि तुम मुझे छोड़कर अपने पिया के घर चली जाओगी. तुम इतना बदल गई, कभी सोचा नहीं था. तुमने मेरे दिल का दर्द नहीं समझा. इसके बाद, माशूका कहती है कि यार तुम ही ट्रेंडिंग में रहोगे, पति (भतार) मेरा पेंडिंग में रहेगा. खेसारी के बिहार चुनाव हारने के बाद उनके फैंस का मिजाज भी उस माशूका की तरह है, जो उन्हें दिलासा देते हुए मानो कहना चाह रहे हों कि भले तुम चुनाव हार गए हो, लेकिन दिल में तुम ही रहोगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘सोचले ना रहनी कि तू बदल जइबू’ खेसारी लाल यादव का टूटा दिल, ट्रेंड कर रहा गाना



