Social Science paper 10th Board Exam quite easy marks will be up to 90% smiles on faces of students

Last Updated:March 17, 2025, 12:58 IST
जोधपुर में 10वीं बोर्ड की सोशल साइंस परीक्षा हुई, जिसमें छात्रों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने पेपर को आसान बताया, जबकि कुछ को मुश्किल लगा. विद्यार्थियों ने अपने अनुभव पेपर को लेकर शेयर भी किए और खुशी …और पढ़ेंX
10th board exam सोशल साइंस पेपर
हाइलाइट्स
जोधपुर में 10वीं बोर्ड की सोशल साइंस परीक्षा हुई.छात्रों ने पेपर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं.कुछ छात्रों ने पेपर को आसान, कुछ ने मुश्किल बताया.
जोधपुर:- शहर सहित जिलेभर के 255 केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया है. आज 10वीं बोर्ड के सोशल साइंस की परीक्षा थी. इस परीक्षा की बात करें, तो विद्यार्थी जब पेपर देकर बाहर निकले, तो गजब का उत्साह उनके चेहरे पर देखने को मिला. पेपर अच्छा रहने के साथ ही विद्यार्थियों ने अपने अनुभव पेपर को लेकर शेयर भी किए और खुशी भी जताई.
छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियायह परीक्षाएं एक ही पारी में आयोजित की हुई, जिसका समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहा. ऐसे में सोशल साइंस की परीक्षा कुछ स्टूडेंट्स के लिए कुछ हद तक मुश्किल और आसान भी रही. लोकल 18 से बातचीत करते हुए स्टूडेंट ने बताया कि इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के समावेश के सवालों ने मुश्किल में डाल दिया था.
खास बातचीत करते हुए दसवीं बोर्ड का पेपर देने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर आई छात्राओं ने कहा कि आज हमारे दसवीं बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर था और यह सामाजिक विज्ञान का पेपर बहुत आसान आया है. जो हमने पढ़ा था, पेपर वैसा ही आया है. कुछ स्टूडेंट ने बताया कि पेपर काफी टफ लगा.
स्टूडेंट ने कही ये बातस्टूडेंट्स मोनिका ने Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले घबराहट थी, लेकिन प्रश्न पत्र देखते ही डर दूर हो गया. उन्होंने समय से पहले पूरा पेपर हल कर लिया. प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुसार ही था. पिछले साल की तुलना में इस साल का पेपर आसान था. पिछले साल का पेपर भी स्टडी किया था, जिससे पहले घबराहट थी. लेकिन परीक्षा आसान होने से वे बहुत खुश हैं और अच्छे अंक की उम्मीद कर रही हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 12:58 IST
homecareer
सोशल साइंस का पेपर देकर लौटे छात्रों के चेहरे खिले, बताया- कैसा गया एग्जाम?