Social Security Investment Promotion Scheme-2021- | Social Security Investment Promotion Scheme-2021– 4 संस्थाओं को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना- 2021 के तहत गठित राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति की बैठक आयोजित हुई।
जयपुर
Updated: April 18, 2022 08:58:52 pm
सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना-2021
शासन सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति की बैठक
10 प्रस्तावों पर की चर्चा, 4 संस्थाओं को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय
जयपुर।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना- 2021 के तहत गठित राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना के तहत निर्धारित रियायतें प्राप्त करने के संबंध में प्राप्त 10 प्रस्तावों पर से चर्चा की गई और 4 संस्थाओं को पात्र पाए जाने पर ईसी हक प्रमाण पत्र जारी किए जाने का निर्णय लिया गया। एक संस्था को अपात्र होने के कारण निरस्त किया गया और 5 संस्थाओं के प्रस्ताव अपूर्ण होने के कारण डेफर किए गए। गौरतलब है कि राज्य में वंचित वर्ग यथा बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों, भिखारी, निर्धन व्यक्ति, बेघर, ट्रांसजेंडर, नशे में संलिप्त एवं वृद्धजन के कल्याण और अन्य सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त अलाभकारी संस्थाओं की जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना लाई गई है। इसमें उन्हें अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सुविधाए, रियायत और छूट प्रदान की जाती है। बैठक में निदेशक और संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी बुनकर और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। अतिरिक्त निदेशक सुवालाल पहाडिय़ा ने प्रस्तावों की तथ्यात्मक जानकारी दी।
…….

Social Security Investment Promotion Scheme-2021– 4 संस्थाओं को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय
भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयन्ती मनाई
सफलता के लिए मेहनत और संघर्ष जरूरी- शर्मा
जयपुर।
भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से प्रधान कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की फोटो का माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधान कार्यालय के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों से बाबा साहब के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अर्थशास्त्र, कानून और महिला उत्थान में विशेष योगदान रहा है। उनके आदर्शो को जीवन में अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है और संघर्ष के बिना कुछ भी संभवन नहीं, अत: मेहनत एवं संघर्ष हमेशा करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक गौतम अरोड़ा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभाश कुमार सहित श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि,अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
अगली खबर