Social Work in Ramadan Arrangement of Iftar Sehri For Prisoners | Ramadan 2023 : रोजे रखकर जरुरतमंदों की खिदमत में जुटे खुदा के बंदे, मिस्कीनों और कैदियों के लिए कर रहे कुछ ऐसा कि मिल रहीं दुआएं
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 08:12:57 pm
रमजानों में रोजेदारों की जरुरत को देखते हुए जमाते इस्लामी हिंद संगठन की ओर से जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए इफ्तार और सेहरी का खास इंतेजाम किया जा रहा है। संगठन के जनरल सेकेट्री डॉ. मुहम्मद इकबाल सिद्दीकी ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में करीब 350 महिलाएं और पुरुष ऐसे हैं जो सजा काटने के दौरान पाबंदी से रोजे भी रखते हैं।
विधवाओं के लिए नए कपड़े पैक करती नेशनल ऐड टीम
अब्दुल बारी/जयपुर। इनदिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में खुदा के नेक बंदे रोजे तो रख ही रहे हैं साथ ही रोजे रखने वाले कैदियों, मिस्कीनों और विधवाओं की जरुरतों का बखूबी ध्यान भी रख रहे हैं। इस नेक काम में कई संगठन और संस्थाएं आगे आ कर दीन दुखियों का दर्द कम करने में लगे हैं। जिससे इन्हें चारों ओर से दुआएं मिल रही हैं। इनका कहना है कि खुद का दर्द तो जानवर भी महसूस कर लेता है, इंसान तो वो है जो दूसरो का दर्द भी महसूस कर सके। आइए आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही संगठन और संस्थाओं से…