Social Work: सिरोही में समाज सेवा की अनोखी मिसाल, स्कूल निर्माण के लिए सरकार को दान कर दी निजी जमीन
सिरोही. एक तरफ लोग जहां परिवार में ही जमीनी विवादों में एक दूसरे की जान लेने जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं वहीं सिरोही जिले में एक दम्पत्ति ने अपनी बेशकीमती जमीन प्रशासन को जनहित में उपयोग करने के लिए दान कर दी है. दान करने वाले दंपति ने कहा कि इस जगह स्वास्थ्य केंद्र या स्कूल बनाया जाए तो आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
आदिवासी परिवारों के उत्थान के लिए जमीन दान जिले के आबूरोड तहसील के तलहटी क्षेत्र निवासी एक परिवार ने आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा से मुलाकात कर अपने स्वामित्व की भूमि को सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रशासन को भूमि दान करने का प्रस्ताव दिया है. परिवार का कहना है कि ये जगह आदिवासी क्षेत्र के निकट होने से जनहित के लिए उपयोगी साबित ही सकती है. यहां स्कूल या स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए, तो आदिवासी परिवारों को काफी राहत मिल सकेगी.
सार्वजनिक उपयोग के लिए करना चाहते हैं दान आबूरोड के तलहटी क्षेत्र निवासी महेंद्र देवासी पुत्र जीवनराम देवासी और उनकी पत्नी खुशबू मेहता ने आबूरोड उपखंड कार्यालय एसडीएम शंकरलाल मीणा से मुलाकात कर अपना प्रस्ताव दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि माउंट आबू मुख्य मार्ग पर तलहटी क्षेत्र में उनके स्वामित्व की भूमि है. इसे वे सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रशासन को दान देना चाहते है. इसके लिए जो भी औपचारिकता और आवश्यकता हो वे पूरी करने को तैयार है.
दंपति के प्रयास की हो रही है सराहनादंपति के इस समाजिक सरोकार में किए गए प्रयास की सराहना करते हुए एसडीएम मीणा ने कहा कि वे इस भूमि का कैसे जनहित में बेहतर उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए प्लान तैयार कर अग्रिम आवश्यक कारवाई करवा ली जाएगी. उपखंड अधिकारी ने भामाशाह के इस प्रकार के प्रयास की सराहना की. परिवार के इस प्रयास से अन्य लोगों को भी जनहित के कार्यों के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलेगी.
जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कर रही हैं कामसमाजसेवी खुशबू मेहता समाजसेवी के रूप में कार्य कर रही है और उनके पति महेंद्र देवासी होटल व्यवसायी है. वें अपनी पत्नी को सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहते हैं. मेहता गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए लगातार काम कर रही हैं.
Tags: Government School, Local18, Sirohi news, Social Welfare
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 20:51 IST