चौड़ा रास्ता में वूल एम्पोरियम के बाहर शीतल जल सेवा का शुभारंभ,लगा वाटर कूलर,राह चलते लोगों को मिलेगा लाभ
निराला समाज जयपुर।
लायंस क्लब जयपुर शास्त्री नगर की और से लायन सोभाग मल अग्रवाल व लायन जगदीश जी सोमानी के सहयोग से भीषण गर्मी में आम जनता को शीतल जल सेवा के लिए चोड़ा रास्ता में वूल एंपोरियम के बाहर “शीतल पानी की मशीन “लगायी गई जिसका शुभारंभ अरुण अग्रवाल मानद् सचिव चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स व लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल चेयर पर्सन एमजेएफ लायन रोशन सेठी,जययपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल,माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष बाल किशन सोमानी,विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जगदीश सोमानी द्वारा फिता काट कर किया गया ।
समारोह में क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन गोविन्द झालानी ,सचिव-एमजेएफ लायन अनिल अग्रवाल , एमजेएफ लायन ओ पी गोयनका जी, पीडीजी पीएमजेफ़ लायन सुमेर जैन , लायन कमल सरावगी ,लायन गिरधर राठी, एमजेएफ लायन सोभाग अग्रवाल , लायन निर्मला सेठी , लायन सुमित्रा अग्रवाल ,लायन मीना झालानी , लायन राकेश अग्रवाल , लायन शंभु अग्रवाल , लायन सुनीता सोमानी व अन्य एसोसिशन के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ।