सोहा अली खान को बचप में हर अक्टूबर में मिलते थे 50 रुपए, पिता ने दिया था ₹500 देने का ऑफर, क्या थी वजह?

मुंबई. एक्ट्रेस और राइटर सोहा अली खान ने खुलासा किया कि जब वह 12 साल की थीं, तब उनके पिता मंसूर अली खान ने जन्मदिन पर 500 रुपये का गिफ्ट दिया था. कम उम्र में फाइनेंशियल सिक्योरिटी कैसे सीखी, इस बारे में बात करते हुए सोहा ने अपने पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में इस याद को शेयर किया. सोहा अली खान ने कहा, “जब मैं 12 साल की थी, मेरे पिता ने मुझे जन्मदिन पर 500 रुपये दिए, लेकिन यहां दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने मुझे एक विकल्प दिया. मैं इसे जैसे चाहूं खर्च कर सकती थी या मैं उन 500 रुपये को वापस दे सकती थी और बदले में वे मुझे हर अक्टूबर में 50 रुपये देंगे.”
सोहा अली खान ने कहा कि उन्होंने दूसरा विकल्प चुना. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि वे चाहते थे कि मैं ऐसा करूं और उन्होंने अपना वादा निभाया. हर साल, बिना किसी चूक के, मुझे अक्टूबर में 50 रुपये मिलते थे. और यह छोटी सी राशि, यह एक बचत का सबक जैसा लगा, और कैसे एक छोटी, निरंतर आदत, समय के साथ मिलकर, कुछ जरुरत में बदल जाती है.”
सोहा अली खान ने आगे कहा, “और इस प्रैक्टिस ने मुझे सेविंग का महत्व, भविष्य की प्लानिंग बनाने का महत्व सिखाया. और मुझे लगता है कि मैं इस मानसिकता को अपने साथ ले जा पाई हूं, चाहे वह मेरे क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह संभालना हो, यह सुनिश्चित करना कि मेरे बिल समय पर चुकाए जाएं, या मेरे फाइनेंस का ट्रैक रखना हो. फाइनेंशियल डिसिप्लिन आज मेरी पर्सनल लाइफ का हिस्सा बन गया है.”
बात करें वर्कफ्रंट की, तो सोहा अली खान को आखिरी बार हॉरर ड्रामा ‘छोरी 2’ में देखा गया था, जहां उन्होंने दासी मां की प्रभावशाली भूमिका निभाई थी. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की थ्रिलर ‘छोरी’ का सीक्वल है. फिल्म में नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं. सीक्वल में गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल जैसे प्रमुख कलाकारों के प्रदर्शन भी शामिल हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो सोहा पति कुणाल खेमू के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. उनकी एक बेटी इनाया खान खेमू है. वह बेटी संग मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. किताबें लिख रही हैं. अब अपना पॉडकास्ट भी चला रही हैं.



