सोहेल तनवीर: आईपीएल 2008 पर्पल कैप विजेता और राजस्थान रॉयल्स के हीरो

Last Updated:April 06, 2025, 05:36 IST
आईपीएल 2008 (IPL) में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. एक प्लेयर ऐसा था जिसने पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था. वह पाकिस्तान से था. हम बात कर रहे सोहेल तनवीर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार परफॉर्मेंस किया था. IPL
हाइलाइट्स
सोहेल तनवीर ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया.तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी.मुंबई हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल बैन लगा.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) की शुरुआत भारत में साल 2008 में हुई थी. उस सीजन में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. एक प्लेयर ऐसा था जिसने पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था और साथ ही 10 लाख रुपए भी ले उड़ा था. यह प्लेयर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से खेलने के लिए भारत आया था. यह कोई और नहीं बल्कि सोहेल तनवीर थे.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहेल तनवीर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. उन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचा था. फाइनल में भी तनवीर ने 1 विकेट अपने नाम किया था. राजस्थान ने फाइनल में सीएसके को 3 विकेट से हराया था.
गौतम गंभीर को 120 मिलियन, रोहित-विराट को सिर्फ 7 करोड़, BCCI क्यों करता है भेदभाव?
10 लाख रुपए लेकर लौटे थे पाकिस्तान
सोहेल तनवीर को राजस्थान ने ऑक्शन में साल 2008 में खरीदा था. वह 40.16 लाख रुपए में राजस्थान की टीम में शामिल हुए थे. बता दें कि सोहेल ने पहले ही सीजन में पर्पल कैप अपने नाम किया था. उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था. पर्पल कैप जीतने पर उन्हें 10 लाख रुपए भी प्राइज मनी के रुप में दिए गए थे. हालांकि, यह उनके लिए आखिरी सीजन था. इसके बाद से वह आईपीएल नहीं खेले.
फिर कभी नहीं खेला आईपीएल
साल 2008 में मुंबई हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल से बैन कर दिया था. खराब राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट पर भी पड़ा और पाकिस्तानी प्लेयर्स को बैन भी झेलना पड़ा. बता दें कि सोहेल ने अब तक पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 62 वनडे और कुल 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 5, 71 और 54 विकेट अपने नाम किए थे. मार्च 2023 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 05:36 IST
homecricket
पाकिस्तान से IPL खेलने आया था भारत, टीम को बनाया चैंपियन, 10 लाख भी ले उड़ा