बीकानेर के 75 गांवों में लगेंगी सोलर लाइट: अर्जुनराम मेघवाल

Last Updated:January 05, 2026, 10:47 IST
Bikaner News: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर के 75 गांवों में 1640 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. सीएसआर मद से स्वीकृत ये लाइटें नोखा, श्रीडूंगरगढ़ सहित 5 क्षेत्रों के स्कूलों और मंदिरों में लगेंगी.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर न्यूज़: अर्जुनराम मेघवाल की पहल, 75 गांवों में लगेंगी 1640 सोलर स्ट्रीट लाइट.
बीकानेर: बीकानेर संसदीय क्षेत्र में विकास की नई रोशनी: अर्जुनराम मेघवाल का बड़ा प्रयास बीकानेर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक सराहनीय पहल की है. उनके विशेष प्रयासों से क्षेत्र के 75 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बचत के साथ-साथ रात्रि के समय सुरक्षा और आवागमन को बेहतर बनाना है.
इस परियोजना के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से कुल 1640 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्वीकृति जारी की गई है. इन लाइटों के लगने से न केवल गांवों की गलियां रोशन होंगी, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर अंधेरे के कारण होने वाली असुविधाओं से भी निजात मिलेगी. सोलर ऊर्जा पर आधारित होने के कारण इन लाइटों के रखरखाव और बिजली बिल का अतिरिक्त भार भी पंचायतों पर नहीं पड़ेगा.
इन पांच विधानसभा क्षेत्रों के 75 गांवों को मिलेगा लाभ
योजना के तहत बीकानेर संसदीय क्षेत्र के पांच प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का चयन किया गया है. नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला और अनूपगढ़ के 15-15 गांवों को इस सूची में शामिल किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 330-330 सोलर लाइटें स्थापित की जाएंगी. इस प्रकार कुल 75 गांवों में चरणबद्ध तरीके से लाइटें लगाने का कार्य संपन्न होगा.
सार्वजनिक स्थानों को दी जाएगी प्राथमिकता
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, इन सोलर लाइटों को गांवों के उन प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा जहाँ ग्रामीणों की आवाजाही सबसे अधिक होती है. इनमें सरकारी स्कूल, प्राचीन मंदिर, सामुदायिक भवन, मुख्य चौराहे और गांव के मुख्य प्रवेश द्वार शामिल हैं. रात के समय उजाला होने से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी और गांव की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
January 05, 2026, 10:47 IST
homerajasthan
सोलर लाइट्स से जगमग होंगे बीकानेर के 75 गांव, अंधकार होगा दूर, ग्रामीण होंगे..



