फौजी का बेटा हेलीकॉप्टर से लेकर आया अपनी पायलट दुल्हन, देखने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल
दौसा. फौजी का बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लेकर पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आमतौर पर दुल्हन की विदाई कार या डोली में होती है, लेकिन बदलते जमाने में अब इस पल को खास बनाने के लिए वर-वधू पक्ष नए-नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा नजारा दौसा जिले की महवा तहसील के गांव बरखेड़ा में देखने को मिला.
यहां फौजी सूबेदार मेजर लखन सिंह का बेटा सचिन अपनी दुल्हन पायल को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव बरखेड़ा पहुंचा. सचिन की इस अनोखी विदाई का दृश्य देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग सुबह से ही हेलीपैड के आसपास जुटे रहे और हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे. सचिन के चाचा कैप्टन जलसिंह ने बताया कि सचिन 18 नवंबर को अपनी बारात कार से लेकर जयपुर गया था और 19 नवंबर को अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने गांव वापस लेकर आया. सचिन खुद भी सेना में कार्यरत है और दूल्हे के पिता लखन सिंह ने बताया कि उनकी पहले से ही इच्छा थी कि बेटे की शादी धूमधाम से हो और वह हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को गांव लेकर आए. इसके लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर कंपनी के मालिक मनीष कुमार जी से बात की, जिन्होंने इस काम को बहुत आसान बना दिया. मनीष कुमार, जो खुद अलवर जिले के सुनारी गांव के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें भी गर्व महसूस होगा कि उनके हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग उनके ही इलाके में होगा.
सोशल मीडिया वारयल हो रहे फोटोइस अनोखी विदाई के लिए गांव के खेत में फसलों के बीच में ही एक हेलीपैड तैयार किया गया था. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई को लेकर हर किसी में उत्साह था. गांव के ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर और दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते नजर आए. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई न केवल गांव में चर्चा का विषय बनी रही बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसके फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 16:52 IST