20 करोड़ मिलने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने हैं… स्टार क्रिकेटर ने निकाली भड़ास

Last Updated:April 04, 2025, 15:03 IST
IPL 2025: वेंकटेश अय्यर का कहना है कि केकेआर से 23.75 करोड़ रुपए की धनराशि मिलने का यह मतलब नहीं है कि उन्हें प्रत्येक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा.
वेंकटेश अय्यर अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे और वरुण चक्रवर्ती के साथ.
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने गुरुवार को शानदार फिफ्टी जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने ने 29 गेंद में 60 रन बनाए. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इस पारी के बाद ऐसी बात की जिससे अक्सर खिलाड़ी बचते नजर आते हैं. अय्यर का कहना है कि उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की धनराशि मिलने का यह मतलब नहीं है कि उन्हें प्रत्येक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा.
केकेआर (KKR) ने मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके वेंकटेश अय्यर को फिर से अपनी टीम से जोड़ा था. अय्यर पहले दो मैच में केवल नौ रन बना पाए थे. इससे उन पर दबाव बढ़ रहा था. अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंद पर 60 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई और खुद पर बन रहा दबाव भी कम किया.
वेंकटेश अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव है. आप लोग इसको लेकर इतनी चर्चा कर रहे हैं. लेकिन (केकेआर में) सबसे अधिक धनराशि पाने वाला खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह इससे जुड़ा है कि मैं टीम के लिए कैसे मैच जीत सकता हूं और मैं क्या प्रभाव डाल सकता हूं. इसको लेकर दबाव नहीं है कि मुझे कितनी धनराशि मिल रही है या मैं कितने रन बना रहा हूं. मुझ पर इस तरह का दबाव कभी नहीं रहा.’
यह पूछे जाने पर कि क्या केकेआर में सबसे अधिक धनराशि पाने वाले खिलाड़ी होने का दबाव आखिरकार हट गया, वेंकटेश ने मुस्कुराते हुए उल्टा सवाल दाग दिया. उन्होंने कहा, ‘आप ही मुझे बताएं. मैं आईपीएल के शुरू से कह रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख या 20 करोड़ मिल रहे हैं. मैं टीम का एक खिलाड़ी हूं जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है.’ वेंकटेश ने कहा, ‘कभी-कभी हमें मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना करना होगा जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होगा, और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं, तो भी मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया.’ (इनपुट भाषा)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 15:03 IST
homecricket
20 करोड़ मिलने का मतलब यह नहीं कि हर मैच में रन बनाने हैं…