किसी के पास 2, किसी के पास है 5 डिग्री, पढ़ाई-लिखाई में कौन सब पर भारी?

Last Updated:November 22, 2025, 11:39 IST
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के हर बीतते हफ्ते के साथ शो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. हाल में हुए एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया और गेम को लेकर अब हर कोई ज्यादा सतर्क और सावधान हो गया है. कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है, लेकिन शो खत्म हो उससे पहले चलिए आज आपको बताते हैं कि बिग बॉस19 के कंटेस्टेंट्स में कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है.

अमाल मलिक: पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर अमाल मलिक ने अपनी पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से शुरू की और फिर एन.एम. कॉलेज, मुंबई से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से वेस्टर्न क्लासिकल, जैज और रॉक में ट्रेनिंग हासिल की है. 16 जून 1990 को जन्मे मलिक ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बागी’ जैसी हिट गाने दिए हैं, जिससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

अशनूर कौर: बचपन से ही भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा अशनूर कौर ने अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने रयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने जय हिंद कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM) की डिग्री प्राप्त की. 3 मई 2004 को जन्मी अशनूर ने यह साबित किया है कि शिक्षा और मनोरंजन एक साथ चल सकते हैं.

फरहाना भट्ट: 15 मार्च 1997 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में जन्मी फरहाना भट्ट एक रूढ़िवादी परिवार में पली-बढ़ी, जिसने शिक्षा को महत्व दिया. विरोध का सामना करने के बावजूद, उन्होंने अभिनय के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया और परंपराओं को तोड़ा. उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, श्रीनगर से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री और मुंबई में अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से डिप्लोमा प्राप्त किया. उनकी यात्रा साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.
Add as Preferred Source on Google

गौरव खन्ना: टेलीविजन के सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक, गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ था. शोबिज में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने MBA पूरा किया और एक आईटी फर्म में काम किया. हालांकि उन्होंने रियलिटी शो से दूर रहना पसंद किया, लेकिन उनकी लगातार प्रदर्शन और दर्शकों के साथ मजबूत संबंध ने उन्हें बहुत प्रशंसा दिलाई.

कुनिका सदानंद: अनुभवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद न केवल ‘खिलाड़ी’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी शैक्षिक उपलब्धियों भी कम नहीं हैं. 27 फरवरी 1964 को जन्मीं कुनिका ने बाद में कानून की पढ़ाई की, 2018 में LLB और 2020 में LLM पूरा किया. उन्होंने 2024 में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (AOR) परीक्षा भी दी, जिससे वह बिग बॉस हाउस में बुद्धिमत्ता और अनुभव लेकर आईं.

मालती चहर: एक्ट्रेस और मॉडल मालती चहर, जो 15 नवंबर 1990 को आगरा में जन्मी, क्रिकेटर दीपक चहर की बड़ी बहन हैं. उन्होंने लखनऊ से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में ग्रैजुएशन किया है. उन्होंने 2009 में मिस इंडिया अर्थ और 2014 में फेमिना मिस इंडिया दिल्ली में मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता. उनकी ग्लैमर ने उन्हें एक अनोखी वाइल्डकार्ड एंट्री बनाता है.

प्रणीत मोरे: स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे, जिनका जन्म 7 जुलाई 1991 को हुआ, ने वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से मार्केटिंग में MBA किया है. उन्होंने कॉर्पोरेट महत्वाकांक्षाओं से कॉमेडी स्टेज की ओर रुख किया, और अपने करियर की तलाश में वो शहर-शहर घूमते रहे.

शहबाज बदेशा: शहबाज बदेशा, जिन्होंने अमृतसर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की, माना जाता है कि उन्होंने खालसा कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है. हालांकि उनकी पढ़ाई की बाकी जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी प्रारंभिक भागीदारी ने उनके संगीत और मनोरंजन के प्रति प्रेम को पोषित किया. उनकी यात्रा दर्शाती है कि कैसे स्कूल-स्तरीय अनुभव से बिग बॉस के मंच तक जुनून बढ़ सकता है.

तान्या मित्तल: 27 सितंबर 2000 को जन्मी तान्या मित्तल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री प्राप्त की है. वह एक बिजनेसवुमन और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स खिताब की विजेता भी हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 11:39 IST
homeentertainment
किसी के पास 2, किसी के पास है 5 डिग्री, पढ़ाई-लिखाई में कौन सब पर भारी?



