Gul Muhammad Mansoori, who went to Ayodhya for Kar Seva, now disappointed at not getting the invitation. | कारसेवा में अयोध्या गए गुल मुहम्मद को पत्नी ने नकारा, दोबारा निकाह के बाद अपनाया, अब आमंत्रण न मिलने से हैं निराश

जयपुरPublished: Jan 21, 2024 01:05:54 pm
Ram Mandir news: कारसेवकों की आपने अनेकों दिलचस्प कहानियां सुनी होंगी। लेकिन आज जिनके बार में आप जानेंगे वह अपने आप में खास है। कहानी जयपुर से है। स्थानीय निवासी गुल मोहम्मद मंसूरी 1992 में कारसेवा के लिए जयपुर से अयोध्या गए। वह उस जनसंघ से जुड़े थे।
Ram Mandir news: कारसेवकों की आपने अनेकों दिलचस्प कहानियां सुनी होंगी। लेकिन आज जिनके बार में आप जानेंगे वह अपने आप में खास है। कहानी जयपुर से है। स्थानीय निवासी गुल मोहम्मद मंसूरी 1992 में कारसेवा के लिए जयपुर से अयोध्या गए। वह उस जनसंघ से जुड़े थे। पूर्व बीजेपी नेता व प्रवक्ता कैलाश भट्ट व राज्यसभा सांसद ललित किशोर चर्तुवेदी के साथ कारसेवा के लिए अयोध्या पहुंचे। बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराते वक्त वह अन्य संघ साथियों के साथ वहां मौजूद रहे। 1992 के उन पलों को याद करते हुए गुल मोहम्मद मंसूरी ने संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा, बाबरी मस्जिद को तोड़ने के बाद वापस जयपुर लौटे तो उनके होश फाख्ते रह गए।