किसी ने ‘द राजा साब’ को कहा ब्लॉकबस्टर, तो किसी ने बताया सिरदर्द, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें जनता के रिव्यू

Last Updated:January 09, 2026, 09:57 IST
The Raja Saab X Review: प्रभास की फिल्म द राजा साब का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म के शुरुआती रुझान बताते हैं कि इसमें प्रभास की एनर्जी और उनका पुराना विंटेज अंदाज वाकई तारीफ के काबिल है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. हालांकि, फिल्म की कहानी और इसके कमजोर स्क्रीनप्ले ने कई दर्शकों को निराश भी किया है. कुछ यूजर्स ने तो ‘द राजा साब’ को देखने का मतलब समय की बर्बादी करना बता दिया. वहीं, कुछ का कहना है कि द राजा साब फुल पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
ख़बरें फटाफट
प्रभास की ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज हो गई है.
नई दिल्ली. साउथ स्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज हो गई है. यह साल 2026 की मच अवेटेड फिल्म में से एक है. रिलीज से पहले ही इस मूवी को लेकर जबरदस्त बज रहा है, लेकिन अब प्रभास की ‘द राजा साब’ को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. शुक्रवार सुबह कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म का रिव्यू किया है.
कुछ कुछ लोगों का कहना है कि प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब की कहानी थोड़ी कमजोर है, वहीं कुछ का मानना है कि डायरेक्टर ने कुछ नया करने की कोशिश तो की, लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाए. इस तरह कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर को कुछ ने सिरदर्द बता दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर लोगों का क्या कहना है.
फैमिली एंटरटेनर है प्रभास की ‘द राजा साब’
एक यूजर ने प्रभास की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अभी द राजा साब देखी. फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा खिंचा हुआ है, लेकिन सेकंड हाफ काफी अच्छा है. प्रभास पर्दे पर शानदार दिख रहे हैं. फिल्म में कुछ मजेदार मोमेंट्स भी हैं और क्लाइमैक्स ठीक-ठाक है. कुल मिलाकर यह संक्रांति के लिहाज से एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. आपको कैसी लगी?’



