‘किसी ने शौचालय, तो किसी ने कमरे में किया यौन शोषण’, 4 एक्टर ने की थी ये हरकत, एक्ट्रेस दर्ज कराएंगी शिकायत

मुंबई. जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसज बड़ी मुखरता के साथ सामने आई हैं. रेवती संपत के बाद एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने एक सीपीआई (एम) के दो बार के विधायक समेत कई एक्टर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मीनू ने एक मीडिया से बात करते हुए एक्टर मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (AMMA) के एक प्रमुख सदस्य एडावेला बाबू का नाम लिया. मीनू के आरोपों पर एक्टर मनियानपिला राजू ने जांच करवाने की बता कही है.
मीनू मुनीर ने मीडिया से कहा, “हेमा कमिटी की रिपोर्ट के आने के बाद केरल पुलिस की जिस टीम को गठित किया गया है, मैं उनसे शिकायत दर्ज कराऊंगी.” उन्होंने एक एक्टर पर आरोप लगाया कि साल 2009 में आई ‘कैलेंडर’ और 2011 में आई ‘नादकामे उलाकम’ की शूटिंग के दौरान एक होटल में उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी. मीनू मुनीर ने फेसबुक रील्स पर इन आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ अपनी आपबीती को बयां किया है. उनकी ये रील देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मीनू मुनीर का पोस्ट.
मीनू मुनीर ने दावा किया, “वह कमरे में घुसा और मुझे बेड पर खींच लिया और कहा कि मुझे उन लोगों के बारे में सोचना होगा, जो अच्छी ऑपरच्युनिटी के लिए तैयार हैं. बाद में, मैं वहां से चली गई. उससे पहले, कार से ट्रैवल करते समय दूसरे एक्टर ने मुझसे कहा कि वह अगली रात मेरे कमरे में आएगा. और वो रात को मेरे कमरे भी आया था.” उन्होंने साल एक तीसरे एक्टर पर भी 2008 में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.
12वीं में पढ़ाई कर ही थी मलयाली एक्ट्रेस, फिल्म प्रीव्यू के बहाने एक्टर ने होटल में बुलाया, किया यौन शोषण
मीनू मुनीर को पीछे से पकड़ चूम लिया
मीनू मुनीर ने कहा, “एक बार तिरुअनंतपुरम में शूटिंग के दौरान, जब मैं शौचालय से लौट रही थी, एक्टर ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और चूम लिया. मैंने उसे धक्का दिया और भाग गई. उसने मुझे अपने फ्लैट पर भी आने को कहा. जब मैंने मना कर दिया, तो उसने कोई आपत्ति नहीं जताई.”
मीनू मुनीर को छोड़नी पड़ी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री
मीनू मुनीर ने यह भी दावा किया कि साल 2013 में उन्होंने एएमएमए की मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया था. उन्होंने कहा, “तीन मलयाली फिल्मों में काम करने वाला शख्स एएमएमए की सदस्यता के लिए पात्र है. जब मैंने आवेदन पत्र भरने के बारे में उनसे फोन पर बात की, तो उन्होंने मुझे अपने फ्लैट पर बुलाया. जब मैं उनके फ्लैट पर एप्लिकेशन फॉर्म भर रही थी, तो उन्होंने पीछे से मेरी गर्दन पर किस किया. मैं फ्लैट से भाग गई. मुझे सदस्यता भी नहीं मिली.” उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे अनुभवों के चलते मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और चेन्नई शिफ्ट होकर तमिल इंडस्ट्री में काम करने लगीं.
Tags: Sexual Assault
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:18 IST