‘कुछ खूबसूरत होने वाला है, हेमा मालिनी ने नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर के किए दर्शन, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी

नई दिल्ली. हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी हाल ही में नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंदिर से ली गई फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की.
गुरुवार को हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से इस्कॉन मंदिर परिसर में ली कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लंबा नोट भी लिखा और बताया कि मंदिर का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को होगा.
बॉबी देओल संग डेब्यू, आमिर खान की फिल्म मिलते ही तबाह हो गया एक्ट्रेस का करियर, फिर सुपरस्टार से रचा ली शादी
वायरल हो रही हेमा मालिनी की फोटोजहेमा मालिनी के फैंस उनकी फोटोज पर अक्सर प्यार लुटाते हैं. सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के साथउन्होंने लिखा, ‘नवी मुंबई के खारघर में कुछ खूबसूरत होने वाला है. यह मेरे दिल के बहुत करीब है। इस्कॉन ने एक बेहद खूबसूरत मंदिर बनाया है, जहां मुख्य देवता राधा मदनमोहन हैं.’