Rajasthan
इस सप्ताह होने वाला है कुछ खास, जानें 12 राशियों का भाग्य! #local18 – हिंदी

June 16, 2024, 09:18 IST Rajasthan
सोमवार से जून महीने का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. जून का यह सप्ताह खास रहने वाला है कि. क्युकी इसी सप्ताह में त्रिग्राही योग का भी निर्माण हो रहा है.यह त्रिग्राही योग का प्रभाव 12 राशियों के ऊपर अवश्य पड़ने वाला है. तोह आईये देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते है कैसा रहेगा यह सप्ताह.