कभी बिजनेसमैन, कभी क्रिकेटर, 11 बार हुआ इस टॉप एक्ट्रेस ब्रेकअप, एक्स-बॉयफ्रेंड संग घूम रही 2 बेटियों की मां

Last Updated:November 19, 2025, 05:01 IST
बॉलीवुड में अफेयर-ब्रेकअप, शादी और डिवोर्स आम बात है. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस और एक्टर्स हैं, जो मल्टीपल रिलेशनशिप में रहे. कई शादियां कीं. लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिनका 11 बार ब्रेकअप हुआ. इस एक्ट्रेस का कभी क्रिकेटर, तो कभी बिजनेसमैन और एक्टर्स संग अफेयर रहा.
बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस 11 बार रिलेशनशिप में भी रहने के बावजूद भी सिंगल है. एक अफेयर तो पाकिस्तानी क्रिकेटर संग भी रहा. एक्ट्रेस दो बेटियों की मां है. इस एक्ट्रेस ने सलमान खान, गोविंदा, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान समेत कई बड़े कलाकारों संग काम किया. अपने दम पर दो हिट सीरीज भी दी है. लेकिन आज तक सिंगल है.

बॉलीवुड में कई बार प्यार में पड़ने वाले कई कलाकार हैं. लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. इनमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी हैं. सुष्मिता ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. अपने फिल्मों से ज्यादा सुष्मिता अपने निजी जीवन के कारण चर्चा में रही हैं.

सुष्मिता सेन का नाम देश के कई बड़े व्यक्तियों से जुड़ा. कुल 11 बार वह प्यार में पड़ीं. लेकिन इनमें से एक भी रिश्ता वह निभा नहीं सकीं. आज 49 साल की उम्र में भी वह अविवाहित हैं. सुष्मिता सेन ने क्रिकेटर, अभिनेता, निर्देशक, खिलाड़ी, यहां तक कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी डेट किया था.
Add as Preferred Source on Google

सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स बनकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला थीं. अपने खूबसूरती से दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.

सुष्मिता सेन ने ‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. महेश भट्ट की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता की मुलाकात अस्सिटेंट डायरेक्टर विक्रम भट्ट से हुई. उस समय विक्रम भट्ट की शादी हो चुकी थी. लेकिन फिर भी वे सुष्मिता को डेट कर रहे थे.

सुष्मिता सेन का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहा है. सुष्मिता ने अपने सभी फैसले दृढ़ता और बेबाकी से लिए हैं. जहां अन्य फिल्मी कलाकार अपना निजी जीवन छुपाकर रखते हैं, वहीं सुष्मिता अपने रिश्तों के बारे में हमेशा खुलकर बात करती रही हैं.

विक्रम भट्ट के साथ ब्रेकअप के बाद सुष्मिता का नाम संजय नारंग, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री सहित कई लोगों से जुड़ा. हॉटमेल के मैनेजर सबीर भाटिया के साथ भी उनका नाम जुड़ा. साथ ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को भी सुष्मिता डेट कर रही थीं. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.

सुष्मिता की सबसे चौंकाने वाली बात ललित मोदी के साथ उनका रिश्ता था. ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर कर उनके जीवन में नई शुरुआत की घोषणा की थी. लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने सुष्मिता के साथ फोटो डिलीट कर दिए थे.

इसके बाद सुष्मिता सेन के जीवन में रोहमन शॉल की एंट्री हुई. लेकिन अब रोहमन के साथ भी सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती कायम है. सुष्मिता की दो गोद ली बेटियां- रिनी सेन और अलिशा सेन हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
कभी बिजनेसमैन, कभी क्रिकेटर, 11 बार हुआ इस टॉप एक्ट्रेस ब्रेकअप



