कभी कैमरे के पीछे, तो कभी आगे दिखे ऋषभ शेट्टी, ‘कांतारा- चैप्टर 1’ की मेकिंग फोटोज इंटरनेट पर हुईं वायरल

Last Updated:July 26, 2025, 14:24 IST
Kantara Chapter 1 Movie: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यानआकर्षित कर रही हैं. ये तस्वीरें फैन पेजेस पर भी शेयर की जा रही हैं. इन फोटोज में आप ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग की झलक देख सकते हैं.
ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म का मेकिंग वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया. इसे लोगों ने बहुत पसंद किया और फिर फिल्म के बारे में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. इस शूटिंग को बहुत ही प्लानिंग के साथ किया गया है. तीन साल तक शूटिंग चली है.
ऋषभ शेट्टी ने कुछ दिनों पहले फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी की है. इसे बताने के लिए उन्होंने एक मेकिंग वीडियो भी जारी किया. पूरे तीन साल में क्या-क्या हुआ, इसे इस वीडियो के जरिए बताया गया. उन्होंने बताया है कि कितनी मुश्किलें आईं.
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि शूटिंग के दौरान काफी मुश्किलें आईं, लेकिन भगवान साथ था. साथ में जो लोग थे, उन्होंने भी साथ दिया. सब कुछ अच्छे से पूरा हो गया. इस शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरें अब फैंस सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.
पहले भी ऋषभ शेट्टी के फैंस थे, लेकिन ‘कांतारा’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद देश और दुनियाभर में उनके फैंस बन गए. वे अपने इस पसंदीदा हीरो की हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. चाहे वह फोटो हो या वीडियो. सब कुछ शेयर करके खुश होते हैं.
इसी तरह अब आपने जो तस्वीरें देखी हैं, उन्हें भी शेयर किया गया है. एक ऑफिशियल ऋषभ शेट्टी नाम का पेज है. यह पेज फैंस ने ही बनाया है. इसमें ये सभी तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग करते हुए दिख रहे हैं.
इस फैन पेज की खास बात क्या है, जानते हैं? इसमें ऋषभ शेट्टी की हर एक्टिविटी की तस्वीरें हैं. वीडियो भी हैं. इन्हें देखकर ऋषभ शेट्टी के बारे में काफी बातें पता चलती हैं. यह एक ऐसा फैन पेज है.
अगर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म की बात करें तो यह 2 अक्टूबर, 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. कांतारा फिल्म के प्रेमी इस प्रीक्वल के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक फिल्म के कई पोस्टर फैंस को देखने को मिल चुके हैं.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है. इसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरंगदुर ने इसका निर्माण किया है. फिल्म में ऋषभ नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके पास खास तरह की शक्तियां होंगी.
homeentertainment
कैमरे के पीछे तो कभी आगे दिखे ऋषभ, ‘कांतारा- चैप्टर 1’ की मेकिंग फोटोज वायरल