Entertainment
कभी नाटकों में बने लड़की, तो कभी रसोइया बन किया गुजारा
आज 5 सितंबर को टीचर्स डे के दिन एक ऐसे बॉलीवुड सितारे का बर्थडे है जिनको पर्दे पर देख कई नए-नवेले एक्टर्स फिल्मों में कदम रखने की प्रेरणा लेते हैं. ये एक्टर संघर्ष से सफलता की कहानी लिखने की मिसाल हैं. बरसों तक उन्होंने खामोशी से इतना संघर्ष किया कि आज उनकी सफलता ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.