कभी रेखा के गले को चूमा तो कभी बाहों में भरा, ऋषि कपूर का वो गीत, जिसका मोल आज भी नहीं हुआ कम

ऋषि कपूर और रेखा का गाना सारे शिकवेृगिले भूला के कहो आज भी सुनने में वहीं आनंद देता है जो सालों पहले देता था. दोनों का ये खूबसूरत गीत तब भी पॉपुलर था और आज भी. जहां हीरो अपनी हीरोइन को मनाता है और हीरोइन भी दिल न तोड़ने का वादा लेती है. गाने में ऋषि कपूर और रेखा का रोमांस भी देखने को मिलता है. कभी दोनों किस करते हैं तो कभी एक दूसरे के गले लगते हैं. इस गाने को मोहम्मद अजीज ने गाया है. जहां उनका साथ अनुराधा पौडवाल ने दिया है. फिल्म की बात करें तो ये 1990 की आजाद देश के गुलाम फिल्म का गीत है. जहां ऋषि कपूर और रेखा के अलावा जैकी श्रॉफ, प्रेम चोपड़ा, सुरेश भागवत, आशा लता, राकेश बेदी से लेकर सुधीर दलवी तक नजर आए थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
कभी रेखा के गले को चूमा तो कभी बाहों में भरा, ऋषि कपूर का हिट गाना



