कभी खाना परोसती थी ये बॉलीवुड हीरोइन, दिन के कमाती थी 50 रुपए, हिंदू से मुस्लिम बनी एक्ट्रेस अब है करोड़ों की मालकिन

Last Updated:March 04, 2025, 18:45 IST
राखी सावंत 10 साल की उम्र से काम कर रही हैं और उन्होंने शुरुआत में रेस्टोरेंट में एक बेटर का नाम करती थीं. अब वे करोड़ों रुपए की मालकिन हैं.
दो बार शादियां कर चुकी है ये एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
एक दौर में राखी को शानदार आइटम नंबर बताया जाता थाअब लोग उन्हें ड्रामा क्वीन के नाम से ही जानते हैंअभिनेत्री का असली नाम नेहरू बेदा था लेकिन अब्दुल दुर्रानी से निकाह के बाद वे फात
नई दिल्लीः राखी सावंत बॉलीवुड सिनेमा का जाना- माना नाम है, भले ही उन्हें ड्रामा क्वीन कहा जाता हो लेकिन वे हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. फिल्मों से इतर उनकी निजी जिंदगी भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है. राखी अक्सर अपने उलूल-जूलूल बयानों और डांस रील्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था और उनका असली नाम नेहरू बेदा था. उनके पिता वर्ली में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. राखी ने बचपन से ही विभिन्न कठिनाइयों का सामना किया है और अब भी वे प्यार में बार- बार धोखा खा रही हैं.
राखी सावंत ने खुद ही कई इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में जिक्र किया है. एक दौर में उन्हें शानदार आइटम नंबर बताया जाता था लेकिन अब वे ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती हैं. एक बार के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो मुम्बई में भोजन परोसने यानी बेटर का काम करती थीं और उस दौरान उन्हें 50 रुपये हर दिन मिलते थे. अभिनेत्री जब महज 10 साल की थीं तब उन्होंने अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में बतौर वेटर काम किया था और तब उन्हें दिन के 50 रुपए मिलते थे. बता दें कि राखी के माता-पिता नहीं चाहते कि वो फिल्मों में अभिनय करे. लेकिनराखी को बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा थी. इसी वजह से उन्होंने अपने परिवार के विरोध के बावजूद सिनेमा उद्योग में प्रवेश किया.
राखी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में अभिनय करने के लिए एक्साइटेड थीं लेकिन उन्हें यहां भी केवल निराशा ही हाथ लगी. किसी ने भी उन्हें फिल्म में काम देने का प्रस्ताव नहीं दिया क्योंकि उनका रंग-रूप ठीक नहीं था. परिणामस्वरूप, उन्हें शरीर और चेहरे की सर्जरी करानी पड़ी लेकिन इसके बाद भी उन्हें उतना काम नहीं मिला और ही सम्मान जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. हालांकि, सर्जरी के बाद राखी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. फिल्म अग्निचक्र से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राखी इन दिनों फिल्मों में अभिनय और फिल्मी गानों पर डांस में बिजी हैं. भले ही उन्हें कभी लीड रोल न मिला हो लेकिन किसी न किसी वजह से वे हमेशा ही सेंसेशन बनी रहती हैं. अभिनेत्री की नेट वर्थ की बात करें तो वे 41.65 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 04, 2025, 18:45 IST
homeentertainment
कभी खाना परोसती थी ये बॉलीवुड हीरोइन, दिन के कमाती थी 50 रुपए