कभी बेचा वड़ा पाव, तो कभी लगाया पोछा, गरीब से अमीर बने डायरेक्ट ने दी तीन 100 करोड़ी फिल्में, 1 ने छापे 700cr

Last Updated:March 11, 2025, 11:35 IST
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई की है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी हिट है. कभी पाई-पाई को मोहताज रहे निर्देशक ने 5 हि…और पढ़ें
डायरेक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम laxman.utekar)
नई दिल्ली. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म औरंगजेब के खिलाफ छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष को बखूबी दर्शाती है. विक्की कौशल की फिल्म की रिलीज को 25 दिन हो चुके हैं और बॉक्स-ऑफिस पर ये मजबूती से अपने पैर जमाए हुए है. ‘छावा’ ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है. इस 700 करोड़ी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ये दिग्गज डायरेक्टर की बॉक्स-ऑफिस पर लगातार पांचवीं कमर्शियल सक्सेस है.
लक्ष्मण उतेकर ने ‘लुका छुपी’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘मिमी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है. वो बार-बार अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं. आज लक्ष्मण उतेकर की फिल्मों के जरिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है, लेकिन फिल्मों में नाम कमाने का डायरेक्टर का सफर कभी भी आसान नहीं था.
फिल्मी दुनिया से नहीं था कोई ताल्लुकडायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की 3 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं और उनकी लेटेस्ट फिल्म ने 700 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस करके इतिहास रच दिया है. लेकिन एक समय ऐसा था कि डायरेक्टर पाई-पाई को मोहताज थे. उनका जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था जिसका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. न ही फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई ताल्लुक था औऱ न ही वो कोई फिल्म स्कूल गए थे. वो बस अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते गए.
बेचते थे वड़ा पावपैसों की तंगी को दूर करने के लिए लक्ष्मण उतेकर ने कई तरहों के काम किए थे. वो शुरुआती दौर में फिल्म स्टूडियो में पोछा मारते थे, लेकिन इससे भी उनका काम नहीं चलता था. फिल्म स्टूडियो में पोछा मारने के साथ ही लक्ष्मण उतेकर वड़ा पाव बेचकर गुजारा करते थे. फिल्म स्टूडियो में काम करने के दौरान वो डायरेक्शन के प्रोसेस से रूबरू हुए. उन्होंने निर्देशन की एबीसीडी से शुरुआत कर फिल्म मेकिंग के पूरे प्रोसेस में महारथ हासिल की.
कृति सेनन के साथ दी 3 सुपरहिट फिल्मधीरे-धीरे फिल्ममेकिंग सीखते हुए लक्ष्मण उतेकर ने अपनी छाप छोड़ी. डायरेक्टर को उनका पहला बड़ा ब्रेक साल 2019 में आई फिल्म लुका छुपी से मिला था. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने ही किया था. 25 करोड़ के सामान्य बजट में बनी लुका छुपी ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 128 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था.
साल 2021 में डायरेक्टर ने एक बार फिर कृति सेनन के साथ काम किया. उन्होंने सरोगेसी के इर्द-गिर्द फिल्म ‘मिमी’ बनाई. कोरोना की वजह से फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन इसकी हर तरफ खूब तारीफ हुई थी. ‘मिमी’ में शानदार प्रदर्शन के लिए कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिला था. पिछले साल आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के दौरान एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने एक बार फिर साथ काम किया था. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 133 करोड़ की कमाई की थी.
2003 की वो FLOP, जिसे देख MF Hussain ने गुस्से में फेंक दिया था पेंट ब्रश, सूरज बड़जात्या पर हो गए थे आग-बबूला
लक्ष्मण उतेकर ने सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्देशन भी किया था. उकी ये फिल्म भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी. लेकिन विक्की कौशल की हालिया फिल्म लक्ष्मण के करियर की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 11:35 IST
homeentertainment
कभी बेचा वड़ा पाव, तो कभी लगाया पोछा, गरीब से अमीर बने डायरेक्ट